महिला बैठी रही अपने ससुराल में यहां निकल गए उसके अकाउंट से 17 हजार रुपए
कियोस्क संचालक राकेश सोनी ने हड़पे थे कुछ दिनों पहले गरीब आदिवासी बुजुर्ग के 30 हजार रुपए ,मुड़वारी में संचालित भारतीय स्टेट बैंक की कियोस्क बैंक के संचालक राकेश सोनी का एक और फ्रॉड सामने आया है जिसमें एक महिला के बिना आए उसके खाते से 17 हजार रुपए और निकल लिए गए जबकि महिला कियोस्क बैंक पहुंची ही नहीं क्योंकि वह अपनी ससुराल में थी!
इसी प्रकार का एक मामला कुछ दिनों पूर्व भी सामने आया था जिसमें गरीब बुजुर्ग मुरकुछु निवासी विश्वनाथ आदिवासी के बिना बैंक में पहुंचे ही बिना हितग्राही के फिंगर लगाए ही हितग्राही के खाते से 30 हजार रुपए कियोस्क संचालक द्वारा निकाल लिए गए थे जिसका शिकायती आवेदन पूर्व में एसबीआई बैंक सलेहा एवं पुलिस थाना सलेहा में दिया गया था, उस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई! कियोस्क संचालक के द्वारा खातों से बिना खाताधारक की उपस्थिति एवं उनके फिंगर लगवाए बिना खाताधारक के अकाउंट से पैसे किस तकनीक से निकाल लिए जाते हैं इसकी सघनता से जांच कराए जाने की आवश्यकता है साथ ही पीड़ितों द्वारा के कियोस्क संचालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाने की मांग की गई है
संवाददाता : ललित शर्मा
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=8WqJgrrKd5M
0 Comments