Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बजट का 20% निकाल चुकी है कंगना की फिल्म इमरजेंसी

 बजट का 20% निकाल चुकी है कंगना की फिल्म इमरजेंसी

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और साल 1975 में लगाए गए आपातकाल पर बनी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी सिनेमाहॉल में धीमी शुरुआत करने के बाद आज कुछ जोर पकड़ती नजर आ रही है. फिल्म के साथ राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की फिल्म आजाद भी रिलीज हुई है. इसके बावजूद फिल्म की पहले दिन की कमाई धीमी होने के बावजूद उम्मीदों के मुताबिक रही.

17 जनवरी को रिलीज हुई कंगना की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर आज दूसरा दिन है और फिल्म की दूसरे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सैक्निल्क पर आ चुके हैं. ऐसे में जानते हैं फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

इमरजेंसी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैक्निल्क के मुताबिक कंगना रनौत की फिल्म ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म का आज 10:40 बजे तक की कमाई का डेटा देखें तो ये 3.50 करोड़ रुपये हो चुका है और टोटल कमाई 6 करोड़ रुपये हो चुकी है.

कंगना की पिछली फिल्म तेजस से ज्यादा कमाई की है इमरजेंसी ने

कंगना की पिछली फिल्म तेजस ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे. साल 2023 में रिलीज हुई इस फ्लॉप फिल्म से दोगुनी कमाई के साथ इमरजेंसी ने थोड़ी उम्मीदें बरकरार रखी हैं.

फिल्म इमरजेंसी  का बजट

फिल्मबीट के मुताबिक, कंगना की ये फिल्म करीब 25 करोड़ में तैयार हुई है इस हिसाब से फिल्म अभी तक टोटल बजट का 20 प्रतिशत से ज्यादा निकाल चुकी है.  फाइनल डेटा आने के बाद प्रतिशत और ज्यादा बढ़ सकता है. इस फिल्म में कंगना रनौत ने न सिर्फ इंदिरा गांधी का रोल निभाया है, बल्कि फिल्म का डायरेक्शन भी संभाला है. तो वहीं श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी बाजपेयी का रोल निभाते हुए दिखे हैं. अनुपम खेर और मिलिंद सोमन भी अहम भूमिकाओं में दिखे हैं.

Post a Comment

0 Comments