Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

22 जनवरी से भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाएंगे 8 मैच, नोट कर लीजिए मुकाबलों की तारीख और समय

22 जनवरी से भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाएंगे 8 मैच, नोट कर लीजिए मुकाबलों की तारीख और समय

 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 मिला जुला रहा. फिर 2025 के पहले ही मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया घर पर इंग्लैंड से भिड़ेगी. भारतीय टीम साल की पहली जीत के तलाश में है. फिलहाल, यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत और इंग्लैंड के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं. 

इंग्लैंड की टीम भारत में पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने आ रही है. सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी. इंग्लैंड ने टी20 और वनडे, दोनों सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान भी कर दिया है. वहीं भारत ने अभी अपनी टीम घोषित नहीं की है. 

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले पांच टी20 मैच खेले जाएंगे. फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. टी20 सीरीज के मैच कोलकाता, चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे. वहीं वनडे मैच नागपुर, कटक और अहमदाबाद में होंगे. 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच टी20 सीरीज होगी. इसके बाद 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज के मैच शाम सात बजे से शुरू होंगे. वनडे सीरीज के मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे. 

भारत और इंग्लैंड की टी20 सीरीज का शेड्यूल 

22 जनवरी- पहला टी20, कोलकाता (शाम 7 बजे से)
25 जनवरी- दूसरा टी20, चेन्नई (शाम 7 बजे से)
28 जनवरी- तीसरा टी20, राजकोट (शाम 7 बजे से)
31 जनवरी- चौथा टी20, पुणे (शाम 7 बजे से)
2 फवरी- पांचवा टी20, मुंबई (शाम 7 बजे से)

भारत और इंग्लैंड की वनडे सीरीज का शेड्यूल 

6 फरवरी- पहला वनडे, नागपुर (दोपहर 1:30 बजे से)
9 फरवरी- दूसरा वनडे, कटक (दोपहर 1:30 बजे से)
12 फरवरी- तीसरा वनडे, अहमदाबाद (दोपहर 1:30 बजे से)

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम

 जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल साल्ट, जैमी स्मिथ, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जैकब बीथल, लियाम लिविंगस्टोन, रेहान अहमद, जैमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और साकिब महमूद.  


Post a Comment

0 Comments