Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अनंत अंबानी ने पहनी ऐसी घड़ी जो दुनिया में सिर्फ तीन, कीमत 22 करोड़; क्या है इसमें खास?

 अनंत अंबानी ने पहनी ऐसी घड़ी जो दुनिया में सिर्फ तीन, कीमत 22 करोड़; क्या है इसमें खास?

हाल ही में राधिक मर्चेंट के साथ एक आउटिंग के दौरान अनंत अंबानी ने एक ऐसी घड़ी पहनी, जिसे देख हर कोई हैरान है. यह घड़ी आइस क्यूब की तरह है. The Richard Mille RM 52-04 "Skull" Blue Sapphire नाम की इस घड़ी की कीमत 22 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस घड़ी के केवल तीन पीस बनाए गए हैं.

रिचर्ड मिली ब्रांड स्विस वॉचमेकिंग की दुनिया में अपनी महंगी और अनूठी डिजाइन वाली घड़ियों के लिए मशहूर है. यह ब्रांड अमीरों और प्रसिद्ध हस्तियों के लिए स्टेटस सिंबल बन चुका है.

रिचर्ड मिली की घड़ी RM 52-04 "Skull" Blue Sapphire को हॉरोलॉजी (घड़ी बनाने की कला) की दुनिया में एक यूनिक और लग्जीरियस घड़ी माना जाता है. यह घड़ी रिचर्ड मिली के स्पेशल कस्टमर के लिए ही उपलब्ध है. लग्जरी वॉच स्टोर विंटेज ग्रेल के अनुसार, इस घड़ी को देखने का मौका मिलना भी बेहद दुर्लभ है.

रिचर्ड मिली ब्रांड अपनी यूनिक और कॉम्पलेक्स डिजाइन के लिए जाना जाता है. इसकी घड़ियां न केवल महंगी होती हैं, बल्कि इनमें अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और आर्ट का मेल होता है. यह ब्रांड हॉलीवुड सेलिब्रिटी, बिजनेसमैन, और फेमस प्लेयर के बीच बेहद पॉपुलर है.

क्या है इसमें खास?

यह घड़ी एक ही सफायर के टुकड़े से बनाई गई है और इसमें खोपड़ी और हड्डियां दिखाई देती हैं. घड़ी के बैक केस से खोपड़ी का पिछला हिस्सा और उसका मूवमेंट साफ दिखता है. रिचर्ड मिली आरएम 52-04 “स्कल” ब्लू सफायर की कीमत USD 2,625,000 है, जो भारतीय रुपये में लगभग ₹22.5 करोड़ होती है. 

Post a Comment

0 Comments