Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तिलक की तारीफ बनती है, लेकिन बड़े काम के थे ये 26 रन जानें कौन रहा भारत की जीत का असली 'हीरो'

 तिलक की तारीफ बनती है, लेकिन बड़े काम के थे ये 26 रन जानें कौन रहा भारत की जीत का असली 'हीरो'

चेपॉक में भारत की जीत में सबसे अहम रोल तिलक वर्मा का रहा. तिलक ने 55 गेंद में नाबाद 72 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. हर तरफ तिलक वर्मा की चर्चा है. सभी की तिलक की समझबूझ की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, तिलक के अलावा एक और खिलाड़ी का भारत की जीत अहम रोल रहा. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि तिलक की तारीफ बनती है, लेकिन इस खिलाड़ी के योगदान को कम आंका नहीं जा सकता है. दरअसल, 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने एक समय सिर्फ 78 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर इस खिलाड़ी ने 26 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की. अगर यह खिलाड़ी जल्द आउट हो जाता तो फिर भारत की जीत मुश्किल थी. पहले टी20 के हीरे अभिषेक शर्मा दूसरे टी20 में फ्लॉप रहे. वह 6 गेंद में तीन चौकों की मदद से 12 रन ही बना सके. संजू सैमसन भी सात गेंद में पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर सूर्यकुमार यादव 12, ध्रुव जुरेल 04 और हार्दिक पांड्या सात रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह 78 रनों पर भारत के 5 विकेट गिर गए थे. मैच अब पूरी तरह से इंग्लैंड की पकड़ में था. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 19 गेंद में 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. सुंदर के बल्ले से 3 चौके और एक छक्का निकला. तिलक के साथ 38 रनों की साझेदारी में सुंदर ने 26 रन बनाए. इससे सुंदर की पारी का साफ इम्पैक्ट पता चलता है. पर तिलक की तारीफ सब कर रहे हैं, लेकिन सुंदर की इस पारी पर सभी का ध्यान नहीं जा रहा है. 

बिश्नोई और अर्शदीप का भी बड़ा रोल 

चेपॉक में भारत को जीत दिलाने में रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह का भी बड़ा रोल रहा. इन दोनों ने मिलकर 9 गेंद में 15 रन बनाए. इसमें बिश्नोई ने पांच गेंद में दो चौकों की मदद से 9 और अर्शदीप ने चार गेंद में एक चौके की मदद से छह रन बनाए. अर्शदीप जब क्रीज पर उतरे तो स्कोर 126 रनों पर सात विकेट था. वहीं बिश्नोई जब आए तो 146 रनों पर 8 विकेट गिर गए थे. दोनों ने तिलक का अच्छा साथ दिया और जीत में अहम रोल निभाया. 

Post a Comment

0 Comments