बेटे फरहान को मिलने के लिए 3-4 दिन पहले लेना पड़ता है अपॉइंटमेंट, पापा जावेद अख्तर ने किया खुलासा
गीतकार जावेद अख्तर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा फैंस को कुछ न कुछ बताते रहते हैं जिसकी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में जावेद अख्तर ने खुलासा किया है कि उन्हें अपने बेटे फरहान अख्तर से मिलने के लिए पांच दिन पहले मीटिंग शेड्यूल करनी पड़ती है. उन्होंने कहा जैसे पहले रिश्तेदारों से पहले उन्हें बिना बताए मिल सकते थे और अमेरिका में अपॉइंटमेंट लेना ट्रेडिशनल था. अब इसमें बदलाव आ गया है.
जावेद अख्तर हाल ही में यूएसए में थे. उनकी बातों का ये वीडियो जैदी चैनल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कहा- मेरी बहुत ही छोटी फैमिली है. मेरा एक बेटा, एक बेटी, शबाना और मैं हैं. मैं और शबाना एक साथ रहते हैं. मेरी बेटी अलग घर में रहती है, मेरा बेटा अलग घर में रहता है.
लेना पड़ता है अप्वाइंमेंट
जब हम छोटे थे, तो हम कहते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में, रिश्तेदार भी किसी के घर मिलने जाने से पहले एक-दूसरे को फोन करते हैं और जब दूसरे लोग यह सुनते थे तो चौंक जाते थे. अब हम वही जिंदगी जी रहे हैं और यह बिल्कुल ठीक लगता है. जब मैं यहां आया तो कुछ लोगों ने मुझसे पूछा- तुम फरहान को अपने साथ नहीं लाए? क्या वह बेरोजगार है या क्या? मुझे उससे मिलने से पहले उसे फोन करना पड़ता है या वह मुझे फोन करके पूछता है कि हम कब मिल सकते हैं. आमतौर पर हम 3-5 दिन बाद मिलने का समय तय करते हैं. ऐसा होना लाजिमी है। ऐसी ही है जिंदगी.
बता दें फरहान ने 9 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. उनकी बर्थडे पार्टी में कई लोग शामिल हुए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो फरहान जल्द ही 120 बहादुर में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
0 Comments