बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 32 घंटे बाद मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमला में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मुंबई पुलिस ने एक्टर पर हमला करने वाले तथाकथित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस संदिग्ध को लेकर बांद्रा पुलिस थाने लेकर आई है, जिससे वहां पूछताछ की जा रही है. अटैक करने के बाद से ही ये आरोपी फरार था.
बता दें कि हमलवार को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 28 टीमें मिलकर आरोपी को ढूंढ रही थी. हमला करने के करीब 32 घंटे के बाद मुंबई पुलिस के हाथ एक संदिग्ध आरोपी लगा है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है पुलिस को संदिग्ध के पास से वैसा ही बैग मिला है, जैसे सीसीटीवी में नजर आया है. लेकिन अभी यह कंफर्म नहीं है कि यह वही शख्स है.
वहीं, अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. सैफ अली खान पर अटैक करने वाले हमलावर की एक्सक्लूसिव तस्वीर भी सामने आ गई है. फोटो में वो बेखौफ नजर आ रहा है. पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर उसके माथे पर एक शिंकज तक नजर नहीं आ रही है. आरोपी से ठाणे में पूछताछ की जा सकती है.
0 Comments