तिरुपति मंदिर में भगदड़: वैकुंठ द्वार दर्शन टोकन के लिए मची अफरा-तफरी, 4 श्रद्धालुओं की मौत
आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में बुधवार को वैकुंठ द्वार दर्शन टोकन के वितरण के दौरान भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. घटना उस समय हुई जब श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार में लगने की अनुमति दी गई.
इस वजह से मची भगदड़
दरअसल, वैकुंठ एकादशी के अवसर पर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) श्रद्धालुओं को तिरुमला में दस दिनों के लिए वैकुंठ द्वार दर्शन का अवसर प्रदान कर रहा है. दर्शन टोकन 10 जनवरी से 19 जनवरी तक उपलब्ध कराए जा रहे हैं. टोकन लेने के लिए हजारों श्रद्धालु तिरुपति के विभिन्न टिकट केंद्रों पर सुबह से ही कतार में खड़े थे. एसएसडी टोकन काउंटर पर करीब 4 हजार श्रद्धालु मौजूद थे, जब भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ मच गई. 9 जनवरी को सुबह 5 बजे से वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए टोकन जारी किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख
तिरुमला श्रीवारी वैकुंट द्वार दर्शन के लिए टोकन के लिए तिरुपति में विष्णु निवास के पास हुई भगदड़ में चार भक्तों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गहरा दुख व्यक्त किया. टोकनों के लिए भक्तों के एकत्र होने के दौरान हुई इस घटना में चार लोगों की जान जाने से वह बेहद प्रभावित हुए हैं, मुख्यमंत्री ने कहा. इस घटना में चोटें आने वालों के इलाज पर मुख्यमंत्री ने फोन पर अधिकारियों से बातचीत की. जिला, टीटीडी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रहकर मुख्यमंत्री वर्तमान स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. उच्चाधिकारियों को घटना स्थल पर जाकर सहायता कार्य करने और घायल लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का आदेश दिया गया है.
0 Comments