Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सागर जिले की भाजपा में चल रही सियासी मतभेद का आखिर कौन है मास्टर-माइंड ?

सागर जिले की भाजपा में चल रही सियासी मतभेद का आखिर कौन है  मास्टर-माइंड ?

 सागर जिले में भाजपा विधायकों के बीच चल रही उठा पटक खत्म होने का नाम नहीं ले रही पूर्व गृह मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह और कैबिनेट मंत्री एवं सुरखी विधायक गोविंद सिंह राजपूत के बीच विवाद खत्म नहीं हुआ था की सागर विधानसभा के चार दफा के विधायक  शैलेंद्र जैन पर भाजपा के ही देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया के नेतृत्व में देवरी विधानसभा में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाए गए कि सागर विधायक शैलेंद्र जैन देवरी नगर परिषद के अध्यक्ष भाजपा के खिलाफ विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बृज बिहारी पटेरिया के खिलाफ काम किया था पार्षदों ने बताया नगर पालिका में हो रही अनियमितता के चलते अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का भी प्रयास किया था लेकिन सागर विधायक शैलेंद्र जैन का संरक्षण होने की वजह से देवरी नगर परिषद में भेद भाव पूर्ण व्यवहार हो रहा है... 

सागर जिले के बंडा के पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर आईटी की छापेमार कार्रवाई में कई बड़े खुलासे हुए हैं। करीब 200 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। वहीं उनके घर में स्थित तालाब से तीन मगरमच्छ भी बरामद हुए हैं। कहा जा रहा है कि हरवंश राठौर, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बाद दूसरे ऐसे नेता है, जिन्होंने मगरमच्छ पाला है दरअसल, भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर, भाजपा के पूर्व पार्षद और बीड़ी व्यवसायी राजेश केशरवानी के घर पर छापा मारा था। इस दौरान पूर्व विधायक के घर से 14 किलो सोना मिला है। साथ ही 3 करोड़ 80 लाख नगद और 10 लग्जरी कार भी बरामद की गई। यह गाड़ियां कर्मचारी और अन्य लोगों के नाम पर है। हरवंश राठौर के घर के अंदर एक छोटे तालाब में मगरमच्छ भी मिला है। आयकर विभाग ने तीन मगरमच्छ बरामद किया है। जबकि मगरमच्छ पालना गैरकानूनी है। वहीं आईटी ने इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी है... 

वैसे सागर जिले की बीना विधानसभा की लीला तो अपरंपार है जहाँ की विधायक को तो स्वयं नहीं पता है कि वो वर्तमान में भाजपा में है या कांग्रेस में क्योंकि वो यदि कांग्रेस में है तो बीना के निवासियों को भाजपा की सदस्यता क्यों दिला रही है और यदि वो भाजपा में शामिल हो गई है तो बीना विधानसभा में उपचुनाव क्यों नहीं हो रही है वैसे जिसकी लाठी उसकी भैंस की कहावत बीना विधानसभा में चरितार्थ हो रही है... 

वैसे गोविंद सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह की जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा वहीं अब खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह का मंदिर के विषय पर दिये गए बयान को भी विगत दिनों सागर में घटित घटनाक्रम से जोड़ कर देखा जा रहा है... लेकिन सवाल यह उठता है कि एक ओर जहाँ सागर जिले में जिला अध्यक्ष के चुनाव की सुगबुगाहट चल रही है वहीं दूसरी ओर राजनैतिक खींचतान का मास्टर माइंड कौन है जो सभी प्रभावी नेताओं को लड़वा कर सागर जिला पर राज करना चाहता है

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=NFERez87soc

Post a Comment

0 Comments