Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बड़वारा में वन्य प्राणी की मौत, नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नस्तीकरण

 बड़वारा में वन्य प्राणी की मौत, नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नस्तीकरण

कुंडम परियोजना परिक्षेत्र में वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल

कुंडम परियोजना परिक्षेत्र बड़वारा के मझगवा टोल प्लाजा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर मिले एक वन्य प्राणी सूअर की मौत के मामले ने एक बार फिर वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन कर्मचारियों ने सूअर के शव को अपने कार्यालय ले जाकर बिना किसी पोस्टमार्टम के ही नस्तीकरण कर दिया, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।

जानकारी के मुताबिक, किसी भी वन्य प्राणी की मृत्यु होने पर उसके मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम अनिवार्य होता है। इसके अलावा, नस्तीकरण की प्रक्रिया के दौरान एसडीओ, तहसीलदार और पंचायत के एक जिम्मेदार व्यक्ति की उपस्थिति भी अनिवार्य होती है। लेकिन कुंडम परियोजना परिक्षेत्र बड़वारा के वन कर्मचारियों ने इन सभी नियमों को दरकिनार करते हुए सूअर का नस्तीकरण कर दिया।

इस घटना के बाद से वन विभाग के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है। क्षेत्र में लगातार पेड़ों की कटाई और वन्य प्राणियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे लोगों में रोष है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं।

मामले पर कार्यवाहक रेंजर, परियोजना परिक्षेत्र बड़वारा, जुनैद हुसैन ने बताया कि पोस्टमार्टम की जानकारी नही है स्टाफ ने विधिवत कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज कर लिया है। और प्रकरण देखने के बाद ही आगे कुछ कह पाएंगे

संवाददाता : मोहम्मद एजाज़ 

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=geyTkySvEHI

Post a Comment

0 Comments