Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदिरा गांधी के किरदार में धांसू लग रही हैं कंगना रनौत

 इंदिरा गांधी के किरदार में धांसू लग रही हैं कंगना रनौत

एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही है. ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया ट्रेलर भी जारी किया है. जिसमें कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. लोगों को उनका अभिनय काफी प्रभावशाली लग रहा है और लोगों का कहना हैं कि इस फिल्म में उनका शानदार अभिनय उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिला सकता है.

बता दें कि कंगना रनौत की इमरजेंसी साल 1977 के भारतीय आपातकाल पर आधारित है. फिल्म सीबीएफसी की सेंसरशिप आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल रही, जिसके कारण फिल्म की रिलीज में देरी हुई और कुछ दृश्य हटा दिए गए. मामला कोर्ट तक पहुंचा जिसके बाद मेकर्स फिल्म में बदलाव करने पर राजी हो गए. इमरजेंसी अब रिलीज के लिए तैयार है और 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. उससे पहले अब कंगना ने नए ट्रेलर से लोगों का उत्साह दोगुना कर दिया है. इसमें अनुपम खेर का प्रभावी अंदाज देखा जा सकता है.

ट्रेलर की शुरुआत अनुपम खेर से होती है, क्योंकि जय प्रकाश नारायण जेल से भारत के प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखते हैं. इसमें इंदिरा बनीं कंगना रनौत हैं, जो देश में आपातकाल घोषित करने के बारे में पूछे जाने पर राष्ट्रपति से कहती हैं कि यह कैबिनेट है. वह आगे कहती है कि सच्चाई की जीत के लिए युद्ध ही एकमात्र रास्ता है. हिंदू महाकाव्य महाभारत का जिक्र करते हुए कंगना रनौत कहती हैं, ‘यह इंद्रप्रस्थ है और हमने कौरवों के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है.’ उन्होंने ट्रेलर के अंत में उन शब्दों को दोहराया, जिन्होंने पिछले साल भीड़ को पागल कर दिया था, ‘भारत इंदिरा है और इंदिरा भारत है.’

बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के रिलीज में हुई देरी के बावजूद भी फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज खत्म नहीं हुआ है. एक फैन ने कंगना रनौत की तारीफ करते हुए कहा, ‘एक्टिंग के मामले में कंगना कभी निराश नहीं करतीं, मुझे नहीं पता कि फिल्म का क्या होगा लेकिन एक बात तय है कि वह अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस देंगी.’ एक अन्य नेटीजन ने भविष्यवाणी की, ‘एक राष्ट्रीय पुरस्कार उनका इंतजार कर रहा है. सचमुच उल्लेखनीय… शुभकामनाएँ.



Post a Comment

0 Comments