रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई 'गेम चेंजर', मेकर्स को उठाना पड़ सकता है करोड़ों का नुकसान
राम चरण और कियारा आडवाणी-स्टारर गेम चेंजर साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. ये फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघकों में रिलीज हुई है. फिल्म को बड़े पर्दे पर दस्तक दिए हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और इसके मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल एस शंकर निर्देशित यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. कथित तौर पर फिल्म का पायरेटेड वर्जन ऑनलाइन अवेलेबल है.
ऑनलाइन लीक हुई 'गेम चेंजर'
राम चरण की लेटेस्ट रिलीज गेम चेंजर का पायरेटेड वर्जन तमिलरॉकरज़, फिल्मीज़िला, मूवीरुलेज़, टेलीग्राम सहित कई टोरेंट वेबसाइटों पर फुल एचडी प्रिंट में देखने के लिए अवेलेबल है. वहीं रिलीज के कुछ ही घंटों के भीतर इसके ऑनलाइन लीक होने से फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबरों पर असर पड़ने की संभावना है.
गेम चेंजर की मजबूत कहानी और स्टार-स्टडेड कलाकारों के बावजूद, पायरेसी ने फिल्म की रिलीज पर ग्रहण लगा दिया है. गेम चेंजर का पायरेटेड वर्जन कथित तौर पर लो क्वालिटी वाले 240p से लेकर हाई डेफिनेशन 1080p तक कई रिज़ॉल्यूशन में ऑनलाइन अवेलेबल है. "गेम चेंजर फुल मूवी डाउनलोड" और "गेम चेंजर एचडी डाउनलोड फ्री" जैसे कीवर्ड ट्रेंड करने लगे हैं इसके चलते मेकर्स को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ सकते हैं.
गेम चेंजर की क्या है कहानी?
गेम चेंजर में, राम चरण ने डबल रोल प्ले किया है. वे अप्पन्ना, एक राजनीतिक नेता, और राम नंदन, एक आईएएस अधिकारी के किरदार में है जो अपने दिवंगत पिता के भ्रष्टाचार मुक्त समाज के सपने को साकार करने के मिशन पर है. वह एस जे सूर्या स्टारर एक भ्रष्ट मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा संभालता. फिल्म में अंजलि, वेनेला किशोर, नवीन चंद्र, समुथिरकानी, श्रीकांत, प्रकाश राज, सुनील और जयराम सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
0 Comments