जनवरी कर रही तांडव! दिल्ली में भीषण ठंड, यूपी में घना कोहरा, हरियाणा-राजस्थान में कोल्ड डे
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है, जिससे दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. जानकारी के मुताबिक 22 और 23 जनवरी को राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. ये बारिश ठंड को और बढ़ाने का काम करेगी, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. ललितपुर, झांसी, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और मथुरा समेत कई जिलों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है. बिहार में भी पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी और अररिया जैसे नौ जिलों में घने कोहरे का प्रभाव बना हुआ है. ये कोहरा यातायात और जनजीवन को प्रभावित कर सकता है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी गई है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में ठंड अपने चरम पर है. मौसम विभाग ने बताया कि इन इलाकों में शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. इसके साथ ही बारिश की वजह से ठंड और बढ़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जनवरी के अंत तक ठंड से राहत मिलने की संभावना बेहद कम है.
राजस्थान और झारखंड में भी बदला मौसम
राजस्थान के चूरू, बीकानेर, झुंझुनू और श्रीगंगानगर जैसे जिलों में घने कोहरे के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ठंड के साथ-साथ शीतलहर भी अपना असर दिखा रही है. दूसरी ओर झारखंड में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. झारखंड में सुबह-सुबह कोहरे का असर देखने को मिला, लेकिन दोपहर में आसमान साफ होने की संभावना है.
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर कोहरे के चलते सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. IMD ने ये भी कहा है कि इस समय घर के बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनना और जरूरी सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.
0 Comments