कगंना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ को लेकर क्यों कही ये बात? बताया किन मुश्किलों का किया सामना
बॉलीवुड एक्ट्रेस से बीजेपी सांसद तक का सफर तय करने वाली कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म पहले पिछले साल रिलीज होनी थी, लेकिन कुछ वजहों से यह रिलीज नहीं हो पाई. अब यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसको लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. कंगना इन दिनों फिल्म की प्रमोशन में बिजी चल रही हैं.
एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि फिल्म की रिलीज को लेकर उनकी एक गलती रही. उन्होंने कहा कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करना एक गलती था, क्योंकि अगर वो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करतीं, तो उन्हें बेहतर डील मिल सकती थी. असल में, फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म देखने के बाद उसमें कई बदलाव करने के सुझाव दिए थे.
‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर क्या बोलीं कगंना?
मेकर्स ने उन बदलावों को फिल्म में किया और अब फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज में हुई देरी के बारे में कंगना रनौत ने न्यूज18 को बताया, 'मैं थोड़ी डरी हुई थी. मुझे लगा था कि फिल्म का थिएटर में रिलीज करना गलत होगा. मुझे लगा था कि ओटीटी पर मुझे अच्छा ऑफर मिल सकता है, जहां मुझे सेंसरशिप से नहीं गुजरना पड़ेगा और फिल्म में कट नहीं किए जाएंगे. मुझे यह नहीं पता था कि CBFC क्या हटाएंगे या क्या रखेंगे'.
आज की पीढ़ी हो जाएगी हैरान
कंगना ने कहा, 'मैंने पहले फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' के बारे में बात की थी. किसी ने उस फिल्म को आज तक नहीं देखा और न ही पहले देखा था, क्योंकि उसने सारे प्रिंट जला दिए थे. इसके अलावा, कोई भी श्रीमती गांधी पर फिल्म नहीं बनाई. 'इमरजेंसी' देखने के बाद आज की पीढ़ी हैरान हो जाएगी कि वो इस तरह से बनीं और आखिरकार तीन बार प्रधानमंत्री बनीं. मैंने चीजों को हल्के में लिया और सोचा कि आपातकाल पर फिल्म बनाकर मैं बच जाऊंगी'.
फिल्म के दौरान आईं कई मुश्किलें
कंगना ने बताया कि इस फिल्म के दौरान कई मुश्किलें आईं, लेकिन उन्होंने और उनकी टीम ने हार नहीं मानी. उन्होंने छोटी-छोटी समस्याओं का सामना किया और सभी जरूरी दस्तावेज एकत्र किए. कंगना ने यह भी कहा कि कई इतिहासकारों और अलग-अलग इलाकों और समुदायों के लोगों ने इस फिल्म को देखा. सबने फिल्म में कोई भी आपत्तिजनक बात नहीं पाई. इसके बाद कंगना ने यह भी कहा कि इस फिल्म को लेकर जितनी भी आलोचनाएं आईं, उन्हें उन्होंने सही तरीके से सामना किया और पूरी तरह से जवाब दिया.
0 Comments