तुनक तुनक तुन्ना नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष की लिस्ट कहाँ हिरा गयी बिन्ना
तुनक तुनक तुनना यह गाना सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है यही हाल नरसिंहपुर जिले में है जहाँ संगठन पर्व के जिलाध्यक्ष चुनाव की घोषणा हो रही है अभी तक तीन बार मे 32 जिलाध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है आपको बता दे बीते दिवस नरसिंहपुर भाजपा कार्यालय में सभी मंडल अध्यक्षों व महा मंत्रियो की बैठक रखी गयी थी वहीं जानकारी लिए आपको बता दें की जिले मे दो दो कद्दावर कैबिनेट मंत्रियों के खेमे में बटी भाजपा में कब-कौन सा अनूठा निर्णय हो जाए, यह जानकारी प्रदेश संगठन को भी नहीं है इसलिए नए जिलाध्यक्ष की घोषणा के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व भोपाल सांसद आलोक शर्मा की बैठक के लिए पुलिस का पहरा भी लगाया गया, सांसद आलोक शर्मा भी आनन-फानन में आए जरूर लेकिन चंद मंडल अध्यक्षों को अमूल्य ज्ञान देकर निकल गये उन्होंने नए जिलाध्यक्ष के नाम का पर्चा ही नहीं खोला। वैसे जिला अध्यक्ष की राय सुमारी में गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र से कोई भी मंडल अध्यक्ष व प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। वहीं तेंदूखेड़ा से भी बेहद कम मंडल अध्यक्ष थे गोटेगावं व नरसिंहपुर से भी कम ही मंडल अध्यक्ष आये बैठक में मंच को छोड़कर चंद लोग ही कार्यालय में मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर जनप्रतिनिधियों के ग्रुपों पर पार्टी कार्यकर्ता ही मजेदार चुटकियां लेते रहे है। वहीं सोशल मीडिया पर भी कुछ दिन पहले नर्मदे हर खूब ट्रेंड किया कुछ कार्यकर्ताओं ने लिखा भी की कोई पर सहमति ने बन रई हो तो हम तैयार हैं जिला अध्यक्ष बनवे साधारण कार्यकर्ता हैं, तो कोई विरोध ही नहीं करेगा, नए अध्यक्ष के नाम पर भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने इतना बस कहा कि आज या कल इसकी घोषणा हो जाएगी। घोषणा के दिन भी निराशा हाथ लगने के बाद भाजपाईयों में ही अपने नेताओं-संगठन पर खूब चुटकी ली। सोशल मीडिया पर अपने अंदाज में तरह-तरह से आनंद लेते रहे...
0 Comments