राजस्व मंत्री ने मंच से कहाः तहसीलदार को जिले से भगा देंगे, रिश्वत मांग रही थी इसलिए अभी केवल हटाया है
मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा सीहोर जिले के महोडिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने कई कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने मंच से ही जिले की आष्टा तहसील में रिश्वत मांग रही तहसीलदार को लेकर साफ शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि उसे जिले से भगा देंगे। दरअसल सीहोर के महोड़िया गांव में आयोजित शासकीय कार्यों के लोकार्पण समारोह में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा पहुंचे थे। इस दौरान तहसीलदार द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की गई। फिर क्या था मंत्री का पारा सातवें आसमान पर पहुंचे गया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को नजीर देते हुए कहा कि सीहोर जिले की आष्टा तहसील की तहसीलदार रिश्वत मांग रही थी। तहसीलदार को लेकर साफ शब्दों में कहा कि अभी हटाया है, और आगे शिकायत मिली तो उसे जिले से भगा देंगे। मंत्री वर्मा ने कहा कि- किसानों का काम समय पर होना चाहिए। यह भी कहा कि जब सरकार तुम्हें पैसा देती है तो किसानों से पैसा मांगने का कोई अधिकार नहीं है।
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=9jNQK63fhAU
0 Comments