Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

समाजसेवियों ने कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन गौशालाओं की स्थिति दुरुस्त करने की रखी मांग

 समाजसेवियों ने कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन गौशालाओं की स्थिति दुरुस्त करने की रखी मांग

कटनी जिले के बड़वारा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लखाखेरा के बजरवारा ग्राम में स्थित गौशाला की स्थिति बद से बद्दतर हो गई है हालात ये है कि यहां हर दूसरे दिन भुखमरी और बीमारी से गायों की मौत हो रही है सोमवार को समाज सेवा विकास संस्था के सदस्यों ने बड़वारा तहसील कार्यालय में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपते हुए तत्काल गौशाला की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। ज्ञापन देने आए समाजसेवी राजाराम पटेल ने बताया कि बजरवारा गौशाला में रखरखाव और इलाज के अभाव में आए दिन गायों की मृत्यु हो रही है जो बेहद ही दुखद और निंदनीय है पिछले एक माह के भीतर करीब 20 गायों की मृत्यु अब तक हो चुकी है और अभी भी कई गायें बीमारियों से जूझ रही है अगर समय रहते गौशाला में भोजन और इलाज की व्यवस्था नहीं कराई गई तो मौजूद अन्य गाय भी बेमौत मर जाएंगी,, समाजसेवी सावित्री केवट ने बताया कि गौशाला में जिस तरीके से बड़ी संख्या पर गायों की मृत्यु हो रही है वह बेहद ही चिंताजनक और दुखद है और उससे भी दुख की बात यह है कि गाय के शव को खुले आसमान के नीचे फेंका जा रहा है जिसके बाद गाय माता के जिस्म।को आवारा कुत्ते नोचते है। हमारी प्रशासन एवं जिम्मेदार अधिकारियों से मांग है कि सात दिवस के भीतर गौशाला की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए और लापरवाह संचालक समूह को तत्काल हटाकर किसी जिम्मेदार समूह संगठन को गौशालय के देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी जाए।

संवाददाता : एजाज़ खान

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=HuUteaAj1Hs

Post a Comment

0 Comments