ग्राम पंचायत जरगवां में सचिव की तानाशाही व मनमानी से मजदूरों के मुंह से छीना जा रहा निवाला
एक ओर शासन प्रशासन एवं सरकार जहां ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों के पलायन रोकने के लिए विभिन्न प्रकार की पंचायत स्तर पर योजनाएं चल रही है जिसमें मुख्य रूप से रोजगार गारंटी योजना जिसमें मजदूरों के लिए चलाई गई रोजगार गारंटी योजना जिसमें रैपुरा तहसील के ग्राम पंचायत जरगवां के सचिव की तानाशाही वा मनमानी से रोजगार गारंटी से बनी तलैया जिसकी अनुमानित लागत 8 से 9 रुपए है जिसमें मजदूरों की जगह जेसीबी से कम लगाकर मजदूरों के मुंह से निवाला छीन उन्हें बाहर काम करने पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है वही आप वीडियो के माध्यम से देखिए किस तरह जेसीबी की सहायता से तलैया का काम किया गया है अतः स्थानीय अधिकारियों को चाहिए कि ऐसे सचिव पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें
संवाददाता : ललित शर्मा
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=hdvAZffR97Y&t=4s
0 Comments