पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है ये स्टार बल्लेबाज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मंच तैयार है. आईसीसी के इस मेगा इवेंट का आयोजन 19 फरवरी से होने जा रहा है. 12 जनवरी तक सभी बोर्ड अपना स्क्वाड जारी कर देंगे. इस बीच एक ऐसी खबर है जो पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ाने वाली है. ये खबर स्टार युवा ओपन सैम अयूब को लेकर. खबरें हैं कि यह सलामी बल्लेबाज चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है. डॉक्टर ने उन्हें कम से कम 6 महीने का आराम करने की सलाह दी है.
दरअसल, पिछले एक साल में पाकिस्तान के नए ओपनर बने सैम अयूब हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, फील्डिंग करते वक्त उनका पैर मुड़ गया था. शुरुआत में उम्मीद थी कि वह टूर्नामेंट तक फिट हो जाएंगे, लेकिन अब लंदन में विशेषज्ञ डॉक्टरों से हुई जांच के बाद स्थिति गंभीर लग रही है. सैम अयूब हाल ही में बेहतरीन फॉर्म में थे और उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे थे.
रिस्क लिया तो बढ़ सकती है दिक्कत
एक रिपोर्ट के अनुसार, सैम अयूब को डॉ. लकी जयसलीन ने जल्दबाजी में खेलने से मना किया है. उनका कहना है कि अगर सैम ने जल्द वापसी की कोशिश की तो उनकी चोट और बढ़ सकती है. सैम अब एक अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श करेंगे, जिसके बाद पीसीबी उनकी उपलब्धता पर फैसला करेगा.
फखर जमां की हो सकती है वापसी
मान लीजिए अगर सैम अयूब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए तो उनकी जगह बाएं हाथ के ओपनर फखर जमां की वापसी हो सकती है. वो लंबे समय से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने साल 2023 में वनडे विश्व कप में अपना आखिरी मैच खेला था. फखर जमां के पास ओपनिंग का अनुभव है और उनके पास बड़ी पारियां खेलनी की क्षमता भी है.
सैम अयूब का वनडे करियर कैसा रहा?
बहुत कम समय में सैम अयूब ने वनडे में कमाल किया है. उनके नाम 9 मैचों में 515 रन हैं. इस खिलाड़ी ने 64.37 की औसत से रन किए हैं. वो अब तक 3 शतक और 1 फिफ्टी ठोक चुके हैं. इस खिलाड़ी को पाकिस्तान का फ्यूचर माना जा रहा है.
0 Comments