टेलीग्राम ने निकाला स्कैम से बचाने का तोड़, एप्प में जोड़ा ये फीचर, तुरंत करें चेक
टेलीग्राम अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आई है. गलत जानकारियों पर रोक लगाने और यूजर्स को स्कैम से बचाने के लिए यह फीचर लाया गया है. इसमें ऑफिशियल थर्ड-पार्टी सर्विसेस यूजर अकाउंट और चैट्स पर एक्स्ट्रा वेरिफिकेशन आइकन लगा सकेंगी. यह कंपनी की पहले से चल रही वेरिफिकेशन प्रोसेस से अलग है, जिसमें पब्लिक फिगर्स और कंपनियों को वेरिफिकेशन बैज दिया जाता है. नए फीचर से यूजर्स को भरोसेमंद अकाउंट पहचानने में आसानी होगी और वो फ्रॉड से बच सकेंगे.
नए फीचर में क्या होगा?
नया फीचर आने के बाद ट्रस्टेड थर्ड-पार्टी सर्विसेस के पास भी एक अतिरिक्त वेरिफिकेशन ऑप्शन आ गया है. अब जो अकाउंट या चैट थर्ड-पार्टी सर्विस से वेरिफाइड होगी, उसके नाम के सामने एक छोटा लोगो दिखेगा. इसके अलावा उससे जुड़े प्रोफाइल पर अकाउंट के स्टेट्स की डिटेल एक्सप्लेनेशन मिलेगी. इसका मतलब है कि अब यूजर्स के पास किसी वेरिफाइड सर्विस के बारे में पता करने के लिए पहले से अधिक जानकारी होगी.
केवल वेरिफाइड थर्ड पार्टी ही कर पाएगी वेरिफिकेशन
टेलीग्राम ने कहा है कि केवल वही थर्ड-पार्टी सर्विस वेरिफिकेशन बैज दे पाएगी, जो खुद पहले से वेरिफाइड है. इसके लिए उसे एक एप्लिकेशन प्रोसेस भी पूरी करनी होगी. साल की पहली अपडेट में टेलीग्राम इस फीचर के साथ-साथ कलेक्टिबल गिफ्ट्स, सर्विस मैसेज के लिए रिएक्शन, एक्स्ट्रा मैसेज सर्च फिल्टर और कई अन्य अपडेट्स लेकर आई है.
टेलीग्राम ये सारी अपडेट्स 2024 के आखिरी दिन रिलीज करने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं कर पाई. कंपनी ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि ऐपल की रिव्यू टीम ने समय पर इन्हें रिव्यू नहीं किया, जिस वजह से यह अपडेट कुछ दिन बाद आई है. बता दें कि टेलीग्राम के 9.5 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं और यह दुनिया के 10 सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है.
0 Comments