दूरसंचार विभाग का बीएसएनएल कार्यालय भवन हुआ खस्ताहाल
जिला नरसिंहपुर की तहसील गोटेगांव के दूरसंचार विभाग का बीएसएनएल कार्यालय टीले के पास स्थित है इस वक्त सुर्खियों में बन रहा है।इस वक्त जर्जर हो चला है जनहानि और स्टाफ को नुकसान हो सकता है।कभी भी धराशाई हो सकता है। जबकि इस मुख्य मार्ग से प्रतिदिन उच्च अधिकारी और जनप्रतिनिधि आते जाते रहते हैं,और इस जर्जर भवन को देखकर भी अनदेखा कर निकल जाते हैं। यह दो मंजिला भवन करीब 22 वर्ष पहले बनकर तैयार हुई था और इतनी जल्दी ही बीएसएनएल कार्यालय क्षतिग्रस्त हो चुका है उक्त बीएसएनएल कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते क्षतिग्रस्त होकर जर्जर हालत में पहुंच चुका है।इस भवन के प्रवेश द्वार के पास बाउंड्री वॉल जगह-जगह से दरक कर टूट चुकी है जो कभी भी धराशाई हो सकती है।वहीं प्रवेश द्वार के बाजू में स्थित एक कमरा नुमा कक्षा बिल्कुल खस्ताहाल हो चुका है जिसकी दीवारें में बड़ी दरार पड़ चुकी हैं और यह कक्ष कभी भी गिर सकता। वहीं भवन में लगा हुआ प्लास्टर भी दीवार को छोड़ चुका है। कब दीवार गिर जाए कोई भरोसा नहीं यहां तैनात अधिकारी को भी कार्य करने में डर लगने लगा है।सीढियां में लगी टाइल्स पट्टी भी उखड़ चुकी हैं कार्यालय में आने वाले नागरिक इसी छज्जे के नीचे से निकलते हैं जो खतरे से खाली नहीं है, उनके साथ कभी भी घटना हो सकती है। क्या विभाग के जिम्मेदार अधिकारी किसी अनहोनी घटना के इंतजार में मुकदर्शक बने बैठे हैं।
संवाददाता : शरद नेमा
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=D2SZmRewEGU
0 Comments