उमंग सिंघार का कोनसा पुराना पोस्ट फिर क्यों आया सुर्खियों में, क्या सही साबित हुआ उनका दावा ?
आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी ने सुमित मिश्रा को नगर अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है, लेकिन इस फैसले के साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का पुराना एक्स पोस्ट एक बार फिर चर्चा में आ गया है। उमंग सिंगार ने 11 जनवरी को एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कमलेश कालरा के घर हमले के मामले में जीतू यादव के इस्तीफे के बदले नगर अध्यक्ष का पद मांगा गया था। उमंग सिंघार ने अपने पोस्ट में लिखा था कि बीजेपी के अंदरूनी समीकरणों के तहत जीतू यादव का इस्तीफा तय था और इसके बदले उनके समर्थक सुमित मिश्रा को नगर अध्यक्ष बनाने की डील हो रही थी। उमंग सिंगार के इस दावे के हफ्तों बाद बीजेपी ने आधिकारिक रूप से सुमित मिश्रा को इंदौर नगर अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। इस फैसले के बाद अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या उमंग सिंघार का दावा सही था? गौरतलब है कि कुछ समय पहले इंदौर में बीजेपी के ही नेता कमलेश कालरा के घर पर हमला हुआ था, जिसके बाद इस पूरे घटनाक्रम में बीजेपी नेता जीतू यादव का नाम सामने आया था। इस मामले में बढ़ते विवाद के बीच जीतू यादव को पार्टी से निष्काषित कर दिया था। अब जब बीजेपी ने सुमित मिश्रा को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है, तो कांग्रेस इसे अपने पक्ष में बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर सकती है। वहीं, बीजेपी ने अब तक इस आरोप को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
संवाददाता : दीपक मालवीय
विडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=f50BI32hB1c&t=5s
0 Comments