सिंधिया के सामने विधायक पन्नालाल शाक्य बोले, कोई ये न समझे कि मुंह में या जेब में रख लेंगे
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय दौरे पर गुना लोकसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसी दौरान सरपंच समर्थक ने मंच से सभी नेताओं को नाम लिया, सिवाय विधायक पन्नालाल शाक्य के। बताया जा रहा है कि इस वजह से वह काफी नाराज हो गए और बिना नाम लिए ही ‘अतापी और वतापी’ नाम के 2 राक्षसों की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा, “हम जनता और महाराज साहब के प्रतिनिधि हैं। कोई यह न समझे कि हमें जेब में या मुंह में रख ले।” उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दरअसल, कार्यक्रम में ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं को लेकर कई मांगें रखीं। सरपंच समर्थक शिवकुमार रघुवंशी ने मंच पर मौजूद सभी नेताओं का नाम लिया लेकिन विधायक पन्नालाल शाक्य का नाम नहीं लिया। बताया जा रहा है कि इस बात से विधायक नाराज हो गए। उन्होंने पहले कहा, “कभी-कभी अभिभावक नाराज हो जाते हैं इसलिए ज्यादा लोभ नहीं करना चाहिए।”इसके बाद नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक शाक्य ने अपने संबोधन में कहा, “अतापी और वतापी नाम के राक्षस हर दिन किसी साधु को बुलाकर उसे निमंत्रण देते थे और फिर कहते थे, भाई फलाने आ जाओ। इसके बाद साधु उनके पेट से बाहर निकलता था। यानी राक्षस उसे पेट में कैद कर लेते थे। हम ढाई लाख जनता और महाराज साहब ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रतिनिधि हैं। इसलिए कोई यह गलती न करे कि हमें जेब में या मुंह में रख ले। और अगर रखने की हिम्मत है तो उसका परिणाम भी देख लेना।
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=Sl6P5MXPTw0
0 Comments