Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खरमास खत्म होने से फिर शुरू होंगे मांगलिक कार्य, विवाह-गृह प्रवेश के लिए जनवरी में मिल रही इतनी शुभ तिथियां

 खरमास खत्म होने से फिर शुरू होंगे मांगलिक कार्य, विवाह-गृह प्रवेश के लिए जनवरी में मिल रही इतनी शुभ तिथियां

सनातन धर्म के पौराणिक धर्म ग्रंथों में खरमास को अशुभ समय के रूप में परिभाषित किया गया है. हिंदू पंचांग अनुसार, वर्ष में 2 बार खरमास आते हैं. इन दोनों खरमास में किसी भी तरह के शुभ या मांगलिक कार्य करने वर्जित हो जाते हैं. सर्दियों में इस बार खरमास की शुरूआत 15 दिसंबर को तब हुई थी, जब सूर्य देव ने बृहस्पति की राशि धनु में प्रवेश किया था. अब वे अपनी राशि बदलकर 14 जनवरी को धनु से मकर में प्रवेश करने वाले हैं. इसके साथ ही खरमास समाप्त हो जाएगा और तमाम तरह के शुभ कार्य फिर से शुरू हो सकेंगे. आइए जानें कि खरमास संपन्न होने के पहले दिन आप सबसे पहले क्या काम करें. 

खरमास की समाप्ति पर आप उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर उनकी आराधना करें. इसके लिए तांबे के लोटे में रोली और लाल फूल डालकर पानी भर लें. इसके बाद पूर्व दिशा की ओर मुख करके सूर्य देव को जल चढ़ाएं. जल अर्पित करते समय ‘ॐ सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप अवश्य करें. सूर्य को अर्घ्य देने के बाद आप जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, कंबल, मूंगफली, गुड़ या अन्य चीजों का दान अवश्य करें. ऐसा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही पुण्य लाभ भी मिलता है.

जनवरी 2025 में शुभ तिथियां

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, जनवरी 2025 में कुल 10 शुभ तिथियां उपलब्ध हो रही हैं. ये तिथियां 16 जनवरी, 17 जनवरी, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 जनवरी हैं. इन तिथियों में विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, सगाई, नई गाड़ी की खरीद, प्लॉट लेना जैसे शुभ कार्य किए जा सकते हैं. इन तिथियों में मांगलिक कार्य करने से उनके सफल होने की संभावना ज्यादा रहेगी. आप इन दिनों में नए बिजनेस की शुरुआत भी कर सकते हैं. 

कर सकते हैं दूरस्थ यात्रा

कहते हैं कि जब तक खरमास लगे हों, तब तक दूरस्थ स्थानों की यात्रा नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से हादसे या किसी नुकसान का डर होता है. लेकिन मकर संक्रांति पर खरमास खत्म होने से यह बंधन टूट जाता है. ऐसे में आप दूर-दराज के इलाकों की यात्रा कर सकते हैं. आप अपने जीवन से संबंधित अहम निर्णय भी ले सकते हैं. आप नई नौकरी की शुरुआत भी कर सकते हैं या परिवार लेकर नई जगह शिफ्ट भी हो सकते हैं. सूर्य देव आपको पूरा आशीर्वाद देंगे. 

Post a Comment

0 Comments