जितेंद्र कुमार की पंचायत में अमिताभ बच्चन की एंट्री?
पंचायत वेब सीरीज ओटीटी की दुनिया की पॉपुलर वेब सीरीज है. इसके तीन सीजन आ चुके हैं. इस सीरीज को फैंस ने भर-भरकर प्यार दिया. अब अमिताभ बच्चन भी पंचायत की कास्ट के साथ जुड़ गए हैं. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने पंचायत की कास्ट और सेट पर काम किया है. उन्होंने साइबर क्राइम से लोगों को जागरुक रहने के लिए कैपेन शुरू किया है. अमिताभ के ये वीडियोज वायरल हैं.
अमिताभ बच्चन ने किया सावधान
एक वीडियो में विकास फिचर हुए हैं. उन्हें एक फ्रॉड कॉल आता है जिसमें उन्हें विदेश में नौकरी ऑफर होती है और नौकरी से जुड़े लालच दिए जाते हैं. विकास नौकरी के लिए हामी भी भर देते हैं. लेकिन फिर अमिताभ बच्चन उनसे फोन लेते हैं और सावधान करते हैं. अमिताभ सभी को ऐसे फोन से सावधान रहने के लिए कहते हैं.
वहीं दूसरे वीडियो में विधायक जी को पैसा बढ़ाने को लेकर फोन आता है. वो विधायक को प्रूफ भी देते हैं. विधायक उनकी बातों में भी आ जाते हैं और अपने पैसे बढ़ाने की बात करते हैं. लेकिन फिर अमिताभ बच्चन फोन लेकर फ्रॉड कॉल करने वाले को धमकाते हैं और विधायक को समझाते हैं कि ये आप लोगों को फंसाने का एक तरीका है.
इन वीडियोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा- सावधान रहें, सतर्क रहें. हमेशा SEBI अप्रूव ऐप को ही इस्तेमाल करें. मदद के लिए साइबर दोस्त को 1930 पर कॉल करें.
अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म कल्कि 2998 AD में देखा गया था. इस फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में दीपिका पादुकोण, प्रभास और कमल हासन जैसे स्टार्स थे. फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
0 Comments