शराब दुकान संचालक खुले में शराब प्रेमियों को बिठाकर पिलाते हैं शराब
गांव गांव खुलेआम भेजी जा रही अवैध शराब, सोया हुआ पन्ना जिले का आबकारी विभाग
पन्ना जिला मुख्यालय के ब्लॉक शाहनगर मुख्यालय में स्थित देवरी रोड एवं बोरी रोड में स्थित शराब दुकानों के संचालक एवं गद्दीदारों को किसी भी प्रकार का डर नहीं है जबकि शासन के सख़्त निर्देश हैं कि शराब दुकान सिर्फ शराब विक्रय के लिए अधिकृत है न कि शराब लेने वालों को बैठकर पिलाने के लिए, लेकिन शराब दुकान के अगल-बगल लोग बैठकर खुलेआम शराब पी रहे हैं, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है साथ ही महिलाएं और बच्चियां रोड से निकलने में डरती हैं, कई बार उनके साथ अभद्रता भी की जाती है जो एक संवेदनशील मुद्दा है, अब देखना यह है कि क्या इस ओर प्रशासन कुछ लगाम लगाएगा जिससे शराब के प्रेमी खुले में शराब का सेवन न कर सकें
संवाददाता – ललित शर्मा
0 Comments