Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आखिर गौरव सिरोठिया और प्रीतम सिंह लोधी से क्या गुनाह हुआ? जो सकारात्मक परिणाम देने के बाद भी किया गया दरकिनार

आखिर गौरव सिरोठिया और प्रीतम सिंह लोधी से क्या गुनाह हुआ? जो सकारात्मक परिणाम देने के बाद भी किया गया दरकिनार

क्यों किसी को बफ़ा के बदले बफ़ा नहीं मिलती यह पंक्तियाँ सागर और दमोह में हुए जिला अध्यक्ष के चयन के साथ चरितार्थ होती है जहाँ सागर जिले में गौरव सिरोठिया के स्थान पर श्याम तिवारी को नगर अध्यक्ष एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष रानी पटेल को नियुक्त किया गया है वहीं दमोह जिले में प्रीतम सिंह लोधी के स्थान पर श्याम शिवहरे को जिला अध्यक्ष बनाया गया है, गौरव सिरोठिया के कार्यकाल में सागर जिले की सात विधानसभा, सागर लोकसभा और सागर नगर निगम का चुनाव भारतीय जनता पार्टी को जिता कर दिया है साथ ही हारी हुई बीना विधानसभा को भी भाजपा के खेमे में ला खड़ा किया वहीं प्रीतम सिंह लोधी जिनके कार्यकाल में दमोह जिले की चारों विधानसभा एवं दमोह लोकसभा पर भारी मतों से विजय प्राप्त की वहीं दमोह नगर पालिका के चुनाव में किसकी शय पर भाजपा के साथ भीतराघात हुआ इस बात से कोई अंजान नहीं है खैर छोड़िये इससे भोपाल में बैठे रसूखदारों को कहाँ फर्क पढ़ता है क्योंकि जिस पार्टी में कदर निष्ठावान पुराने कार्यकर्ताओं से ज्यादा दल बदल करके आए सदस्यों की हो तो उनसे और उम्मीद भी क्या की जा सकती है

संवाददाता : अभिनव मुखुटी 

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=_mHqH8YNpQQ


Post a Comment

0 Comments