क्या कांग्रेस से नाराज हैं कमलनाथ? बयान पर खुद ही दी सफाई
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की पिछले दिनों कांग्रेस से नाराजगी की खबरें सामने आईं. जिसमें दावा किया गया कि कांग्रेस द्वारा बैठकों की जानकारी नहीं दी जा रही है, जिससे कमलनाथ पार्टी से नाराज चल रहे हैं. वहीं अब इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए पूर्व सीएम ने खुद सफाई दी है.
कमलनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "कांग्रेस की मजबूती के लिए और प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सब कांग्रेसजन एक हैं. विवाद का कोई प्रश्न नहीं है. पिछले दिनों हुई प्रदेश की राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक को लेकर मीडिया में नाराज़गी के जो कयास लगाए जा रहे हैं, वे निराधार हैं."
बता दें कि पिछले दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए ये दावा किया गया कि कमलनाथ कांग्रेस से खफा है. रिपोर्ट में ये कमलनाथ के हवाले से दावा किया गया, "संगठन में नियुक्तियों के बारे में मुझसे से पूछा तक नहीं जा रहा. नियुक्तियों के बारे में वरिष्ठ नेताओं से बात की जानी चाहिए. मुझे बैठकों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी जाती है और ऐसा पहले भी होता रहा है. हाल ही में मुझे मीडिया के जरिए जानकारी मिली कि पीसीसी में बैठक हुई है."
पहले भी आईं नाराजगी की खबरें
बतादें कि ये पहला मौका नहीं था जब कमलनाथ की कांग्रेस से नाराजगी की खबरें सियासी गलियारों में छाई रही हों. पहले भी ये खबर आई थी कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उसी दौरान कमलनाथ दिल्ली के दौरे पर भी रहे, हालांकि उन्होंने ऐसी तमाम खबरों को महज अफवाह बताकर सिरे से खारिज कर दिया था.
0 Comments