Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भाजपा जिलाध्यक्षों के लिए नामांकन हुआ शुरू, पार्टी ने दावेदारों के सामने रखी है ये शर्त

 भाजपा जिलाध्यक्षों के लिए नामांकन हुआ शुरू, पार्टी ने दावेदारों के सामने रखी है ये शर्त

भारतीय जनता पार्टी में ज़िलाध्यक्षों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी तक जारी रहेगी. जिसके तहत कुछ विशेष शर्त भी भाजपा ने भावी ज़िलाध्यक्षों के नामांकन के लिए रखी है, जिसमें प्रस्तावकों के साथ पात्र या नामांकन करने वाले व्यक्ति को ही इस प्रक्रिया में भागीदारी का अवसर मिल सकेगा. इसके अलावा 60 साल से कम या 60 साल तक के ही लोग इस प्रक्रिया में हिस्सेदारी कर सकेंगे.

बता दें कि जिला चुनाव अधिकारी अपने-अपने जिलों में चुनाव तिथि और स्थान का चयन कर घोषणा करेंगे. भारतीय जनता पार्टी में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए आम सहमति के आधार पर जिलाध्यक्ष का चुनाव होगा.

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने संगठनात्मक चुनाव के अगले चरण की कार्ययोजना साझा करते हुए कहा कि विचारधारा, संस्कार और संगठनात्मक पद्धति ही लंबे समय तक संगठन को जीवंत रखते हैं. हमारे संगठनात्मक चुनाव के 4 चरण पूरे हो चुके हैं. हम अगले चरण के लिए आगे बढ़ रहे हैं. दायित्व परिवर्तन संगठनात्मक व्यवस्था है और इसके अनुरूप ही समय-समय पर प्रत्येक कार्यकर्ता के दायित्वों में परिवर्तन होता है.

Post a Comment

0 Comments