प्राइवेट स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण की तिथि बधाई गई
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शिक्षा पोर्टल पर प्राइवेट स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण के आवेदन की तिथि में वृद्धि की है। मान्यता नवीनीकरण के लिए अब 31 जनवरी तक निर्धारित शुल्क जमा करके आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद 7 फरवरी तक पाँच हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक एलआर दीपांकर ने कहा है कि सभी बीआरसी स्कूलों का भौतिक निरीक्षण करके स्पष्ट अभिमत के साथ मान्यता के आवेदन की अनुसंशा करें। निर्धारित तिथि के बाद यदि कोई स्कूल बिना मान्यता के संचालित पाया जाता है तो शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों के तहत एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments