घर बैठे मोबाइल पर देखना चाहते हैं 'गेम चेंजर'? यहां जानिए किस ओटीटी पर आएगी

राम चरण की एक्टिंग और शंकर के डायरेक्शन से सजी फिल्म गेम चेंजर सिनेमाघरों में 10 जनवरी को आ चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ठंड ज्यादा है और हो सकता है आप इसे देखने के लिए एक्साइटेड होने के बावजूद फिल्म देखने अभी तक नहीं जा पाए हों. 

या फिर अगर आप उन दर्शकों में से हैं जो फिल्म को ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. हम आपको बताएंगे कि ये फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी.

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी गेम चेंजर?

रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म के राइट्स अमेजन प्राइम ने खरीदे हैं. गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के ओटीटी राइट्स करीब 105 करोड़ रुपये में बिके हैं. हालांकि, फिल्म किस तारीख को रिलीज होगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन 

क्या हिंदी में स्ट्रीम होगी गेम चेंजर?

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, फिल्म को थिएटर रन के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि, ये फिल्म हिंदी भाषा में उपलब्ध नहीं होगी. हो सकता है कि बहुत जल्द इसके हिंदी भाषा की स्ट्रीमिंग से जुड़ी कोई खुशखबरी भी जल्द आ जाए.

3 साल और 450 करोड़ का बजट लगा है फिल्म में

विजनरी डायरेक्टर जिन्होंने रोबोट और आई जैसी फिल्में बनाई हैं, शंकर ने इस फिल्म को 3 साल का टाइम लेकर बनाया है. फिल्म में करीब 450 करोड़ रुपये का बजट लगाया गया है. फिल्म में कियारा आडवाणी और नासर जैसे दूसरे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में दिखे हैं. कार्तिक सुब्बाराज फिल्म के राइटर हैं.

गेम चेंजर के बारे में

इस फिल्म में राम चरण डबल रोल में हैं. फिल्म में वो पिता और बेटे दोनों का किरदार निभाते दिखे हैं. गेम चेंजर की कहानी राम नंदन नाम के एक आईएएस ऑफिसर के इर्द-गिर्द बुनी गई है. फिल्म के मेकर्स के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 186 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली है.