Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के राज मे बिना डॉक्टर के चल रहा प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र ग्रामीण हो रहे परेशान

 स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के राज मे बिना डॉक्टर के चल रहा प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र ग्रामीण हो रहे परेशान

तामिया. शासकीय स्वास्थ्य सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर न होने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों में उपस्वास्थ्य केन्द्रों के भवन भी बनाए गए हैं, लेकिन इलाज करने वाला कोई नहीं है और मजबूरी में ग्रामीण या तो झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करवाते हे या फिर तामिया अस्पताल आते हैं। कई बार गंभीर स्थिति में जान पर बन आती है।पहला मामला बम्हनी ग्राम का हे यहां प्राथमिक उपस्वास्थ्य केन्द्र खोला गया है और नया भवन भी वर्षों पूर्व बनकर तैयार हो चुका है, जो सीएचओ डॉक्टर न होने के कारण खाली पड़ा रहता है। यह ग्रामीण क्षेत्र है और हजारों लोग इस प्राथमिक उपस्वास्थ्य केन्द्र पर निर्भर हैं, लेकिन सीएचओ डॉक्टर तो हे लेकिन वो भी महीने में 7,8 दिन ही उप स्वास्थ केंद्र आते हे , जिससे अब सिर्फ स्वास्थ्य केन्द्र पर कभी कभी एएनएम ही पदस्थ  बैठती हैं। सीएचओ डॉक्टर के न आने के  कारण ग्रामीण चालीस किलोमीटर दूर तामिया अस्पताल या झोलाछाप डॉक्टरों के पास इलाज कराने आते हैं। ग्रामीणों ओर भाजपा नेता ने बताया कि भाजपा सरकार मध्यप्रदेश  में हर सुविधाएं तो जनता के लिए कर रही हे लेकिन ये सरकारी डॉक्टर सीएचओ डॉक्टर अपनी सेवाएं जनता को नहीं दे रहे हे।वही आयुष्मान कार्ड बनाने में सीएचओ डॉक्टर  लापरवाही बरत रहे हे,,ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं बने अधिकांश लोगों के आयुष्मान कार्ड भी नहीं बने हे।वही दूसरा मामला धूसावानी ग्राम पंचायत क्षेत्र का हे यहां के सीएचओ डॉक्टर भी महीने में 7,8 दिन ही उपस्वास्थ्य केंद्र आते हे बाकी के समय वह अपना प्राइवेट क्लिनिक छिंदवाड़ा में चलाते हे धुंसाबानी ग्राम पंचायत के उपसरपंच ने बताया कि डॉक्टर हफ्ते में 2 दिन ही यहां आते हे वही ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल भवन तैयार हो रहा था, तो लोगों को उम्मीद थी कि अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं गांव में मिलने लगेंगी, लेकिन भवन के अलावा कोई दूसरी सुविधाएं नहीं मिली है। यदि अस्पताल में रोज सीएचओ डॉक्टर आते, तो लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ता।ओर बंगाली डॉक्टरों के पास इलाज नहीं करवाना पड़ता।
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=Zl-dicGCfnA
संवाददाता : प्रीतम सिंह


Post a Comment

0 Comments