Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिडनी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने दिया धोखा

 सिडनी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने दिया धोखा

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है. भारत ने अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पांचवां और आखिरी मैच नहीं जीता तो वह टेस्ट सीरीज हार जाएगा. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है.


Post a Comment

0 Comments