दो प्रेमियों के चक्कर में प्रेमिका के नाबालिक बच्ची का आबरू खतरे में, मामले को लेकर जियावन पुलिस गंभीर नहीं पीड़िता ने एस पी से लगाई न्याय सुरक्षा की गुहार
मध्यप्रदेश सिंगरौली जिले के जियावान थाना क्षेत्र में आए दिन अपराध बढ़ता ही जा रहा है, हाल ही में जियावन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था, फिर एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई, जियावान थाना क्षेत्र में दो प्रेमियों के चक्कर में प्रेमिका के नाबालिक बच्ची का आबरू खतरे में है, इस तरह की वारदातें लगातार हो रही है लेकिन जियावन पुलिस पीड़ितों को सुरक्षा देने में असमर्थ है।
मिली जानकारी अनुसार जियावान थाना क्षेत्र की एक गांव की एक महिला ने बताई की 10 वर्ष पहले गांव का ही एक व्यक्ति रमेश पटेल पिता विमल पटेल मेरे घर आता जाता था जिसकी मुझे देख नियत खराब हुई और मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया अपनी लोक लज्जा के कारण मैं कहीं रिपोर्ट नहीं की बीच में जब ज्यादा तकलीफ देने लगा तो मैंने जियावान थाना में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस द्वारा उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया, इसके बाद उसके परिजनों द्वारा मेरे ऊपर दबाव बनाकर राजी नामा करवाया गया तब जमानत से बाहर आया कुछ दिन तो शांत रहा अब बोलता है कि तुम हमें जेल भेजी थी तुम्हारे पीछे पैसा खर्च किए हैं बोलकर फिर से मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता है और बोलता है कि तुम्हारी लड़की को भी हम रखेंगे जिस बात का विरोध की तो दिनांक 22 दिसंबर 2024 समय लगभग 12:00 बजे रात को मेरे घर में आग लगा दिया आग लगने से चारपाई बिस्तर पैसा जेवर सब जलकर नष्ट हो गया, जिसकी रिपोर्ट लिखवाने जियावन थाना गई तो वहां मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई।
पीड़ित परिवार दहशत में
पीड़िता ने बताया कि जब से जेल से लौट कर मेरे घर में इस तरह की घटना को अंजाम दिया है तब से मेरा और मेरे परिवार का कही बाहर आना जाना बंद हो गया है साम होते ही घर का दरवाजा बंद कर लेते हैं मेरे पति जहां कहीं मजदूरी करने जाते हैं तो वहा भी लड़ाई करने पहुंच जाता है मेरा जीना दुश्वार हो गया है मुझे और मेरे परिवार को जान से खत्म कर देने की लगातार धमकी दे रहा।
जियावन पुलिस मामले को लेकर गंभीर नहीं
पीड़िता ने बताई की जियावान थाने में मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई तब मैं एसपी ऑफिस जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई तो वहां से बोला गया कि जो जियावान थाना प्रभारी को यह रिपोर्ट दे देना मेरे द्वारा फोन कर दिया गया है कार्यवाही की जाएगी तब मैं अपनी एसपी ऑफिस में दर्ज कराई हुई रिपोर्ट को थाना प्रभारी के पास लेकर गई तो थाना प्रभारी द्वारा बोला गया की आरोपी भाग गया है जब घर लौट कर आएगा तब बताना हम जेल भेजेंगे।
अब सवाल यह है कि क्या जियावन पुलिस बड़ी घटना के इंतजार में है, देखने वाली बात यह होगी कि खबर चलने के बाद पुलिस कोई एक्शन लेती है या फिर ऐसे ही बड़ी घटना के इंतजार में आरोपी को खुला छोड़ देती है।
0 Comments