गणतंत्र दिवस पर बड़ी साजिश नाकाम! जम्मू के पुंछ से पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार
भारत आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, जिसे लेकर जोरों शोरों से तैयारी चल रही. इस बीच सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान ने नापाक मंसूबो को फेल किया है. सेना ने जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाके में एक पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार किया गया है. उसे पाकिस्तान से सटे इंटरनेशनल बॉर्डर से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
इस साल 30 पाकिस्तानी घुसपैठिए पकड़े गए
गणतंत्र दिवस के दिन वाघा अटारी बॉर्डर से कार्यवाहक डीआइजी हर्ष नंदन जोशी ने बताया कि इस साल सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी और अफगानिस्तान के घुसपैठिए पकड़े हैं. उन्होंने कहा, "1 जनवरी 2024 से अब तक हमने 301 किलोग्राम हेरोइन, विभिन्न हथियार, 460 राउंड, 59 मैगजीन बरामद की हैं. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध घुसपैठ की कार्रवाई के दौरान 30 पाकिस्तानी और 1 अफगानी घुसपैठिए और 3 अन्य विदेशी पकड़े गए हैं. बांग्लादेश और नेपाली नागरिकों समेत 101 भारतीय तस्करों को भी पाकिस्तान जाने की कोशिश करते हुए सतर्क सीमा प्रहरियों ने पकड़ा है."
इस साल 6 पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए
उन्होंने बताया, "इसके अलावा 101 भारतीय तस्कर भी पकड़े गए और 6 पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए. ड्रोन की बढ़ती गतिविधियों को नाकाम करने के लिए सीमा सुरक्षा बल हर संभव प्रयास कर रहा है. 1 जनवरी 2024 से अब तक बीएसएफ ने कुल 319 ड्रोन को मार गिराने में सफलता हासिल की है."
गणतंत्र दिवस से पहले सेना कैंप पर हुई फायरिंग
गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को कठुआ जिले में देर रात सेना के कैंप पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी. आतंकवादियों की संख्या तीन मानी जा रही है, जो पास के जंगल की तरफ भाग गए. इसके बाद फरार आतंकियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया गया. पुलवामा जिले में तीन दिन पहले तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया था.
0 Comments