Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गुजरात में हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके

 गुजरात में हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके

गुजरात के कच्छ में शनिवार 4 जनवरी 2025 शाम 4:37 बजे 3.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र कच्छ के दुधई के पास बताया गया है. इससे पहले नये साल के पहले दिन कच्छ में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें किसी के हताहत होने या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ था. भूकंप सुबह 10.24 बजे दर्ज किया गया था, जिसका केंद्र भचाऊ से 23 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था.

पिछले कुछ दिनों में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए

भूकंप अनुसंधान संस्थान के अनुसार पिछले कुछ दिनों में भचाऊ के आसपास भूकंप की कई घटनाएं सामने आई है. 23 दिसंबर 2024 को कच्छ जिले में 3.7 तीव्रता का और 7 दिसंबर को 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था. 18 नवंबर 2024 को कच्छ में 4 तीव्रता का भूकंप आया था. 15 नवंबर को उत्तर गुजरात के पाटन में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था.

भूकंप के लिहाज से गुजरात उच्च जोखिम वाला जोन है. गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 200 वर्षों में गुजरात में नौ बड़े भूकंप आए. जीएसडीएमए के अनुसार, 26 जनवरी 2001 को कच्छ में आया भूकंप पिछले दो शताब्दियों में भारत में आया तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था. उस भूकंप में जिले के कई कस्बे और गांव लगभग पूरी तरह तबाह हो गए थे, जिसमें लगभग 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे.

दो दिन पहले नेपाल में आया भूकंप

उत्तर नेपाल में गुरुवार 2 दिसंबर 2025 को  4.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके राजधानी काठमांडू और पड़ोसी जिलों में महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान अनुसंधान केंद्र  के अनुसार, भूकंप दोपहर दो बजे आया था. इसका केंद्र काठमांडू से 70 किलोमीटर उत्तर में सिंधुपालचौक जिले में स्थित था. एनएसआरसी के रिकॉर्ड के अनुसार, नेपाल में तीन तीव्रता से अधिक का यह नौवां भूकंप था, जिनमें से आठ पिछले 20 दिनों में पश्चिमी नेपाल में आए.

Post a Comment

0 Comments