जीतू पटवारी का आरोप, मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के तार सौरभ शर्मा से जुड़े
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गोविंद सिंह राजपूत के तार सौरभ शर्मा और परिवहन विभाग में हुए भ्रष्टाचार से जुड़े हुए हैं. इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाना चाहिए दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने भी आरोप का जवाब दे दिया है
खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की संपत्ति की जांच आयकर विभाग द्वारा की जा रही है. इसी बीच कांग्रेस ने भी उन पर हमला तेज कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार को उज्जैन में बैठक लेने पहुंचे थे. उन्होंने "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेताओं को आमंत्रण दिया और बैठक में हिस्सा लिया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा और परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार के तार पूर्व परिवहन मंत्री और मोहन यादव सरकार में खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से जुड़े हुए हैं. उन पर कई गंभीर आरोप भी लग चुके हैं. उन्होंने पहले 100 करोड़ की जमीन दान में ले ली और इसके बाद जब गंभीर आरोप लगे तो दान की जमीन वापस लौटा दी.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक जीतू पटवारी गोविंद सिंह राजपूत से सौरभ शर्मा के तार जोड़ रहे हैं. पहले कांग्रेसियों को बैठकर यह निर्णय लेना चाहिए कि आखिर में आरोप किस पर लगाया जाए. उन्होंने कहा कि कहीं तार कांग्रेस के नेताओं से तो नहीं जुड़े हुए हैं.
जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही बीजेपी सरकार
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने जीतू पटवारी के आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित उनके सहयोगी दल के नेता अभी जमानत पर बाहर हैं. ऐसे में जीतू पटवारी को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है''.
उन्होंने कहा कि डॉ मोहन यादव सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. यदि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ अनियमितता की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी, भले ही वह व्यक्ति कितना भी बड़ा क्यों ना हो.
0 Comments