Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रात्रि में होने वाली डिलीवरींयों से होती मनमानी वसूली जिम्मेदार मौन ‌

 रात्रि में होने वाली डिलीवरींयों से होती मनमानी वसूली जिम्मेदार मौन

टीकमगढ़ जिले के जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मध्य प्रदेश शासन के नियमों को भट्ट बताते हुए किस कदर में रात्रि के समय महिलाओं की होने वाली डिलेवरी करवाने के लिए उनसे हजारों रुपए जबरन किस कदर डरा धमका कर रुपए लिए जाते हैं और उन्हें रात्रि के समय जबरन पैसे देना भी पढ़ते हैं अन्यथा उनसे कहा जाता है कि आपके साथ कुछ भी हो सकता है ग्रामीण क्षेत्र के लोग रात्रि में ऐसा सुनकर चटपटा जाते हैं और डर के मारे पैसे देने को तैयार हो जाते हैं ऐसा भी नहीं अधिकारियों की सारी स्थिति की जानकारी है फिर भी मौन रहते हैं यहां हम बता दें कि ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत मुहारा के राजनगर खिरक का है जहां रामदेवी रैकवार को जतारा हॉस्पिटल में रात में डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती किया फिर वहाँ नर्सो ने कहा कि अगर डिलीवरी यहां करवानी है तो ₹1500 लगेंगे नहीं तो टीकमगढ़ रेफर करते हैं परिजनों ने कहा कि सरकारी अस्पताल में तो पैसे लगते नहीं फिर आप क्यों मांगा रही हैं तो इस पर नर्स ने गुस्सा होकर कहा कि ज्यादा कानून मत बताओ पैसे तो देना ही पडे़गा तभी डिलीवरी होगी बरना तुम्हारा टीकमगढ़ रेफर बना देते है टीकमगढ़ ले जाओ तब मजबूरन पैसे देने पड़े कहा कि तुम्हारे बच्चे की कंडीशन सही नहीं है इसलिए टीकमगढ़ जिला अस्पताल में रेफर करना ही पड़ेगा नहीं तो बच्चे और उसकी मां की जान पर खतरा है इसलिए इसे रेफर करना ही पड़ेगा अगर तुम पैसे दे दो तो डिलीवरी यही करवा देंगे नहीं तो टीकमगढ़ चले जाओ इस कारण डरा धमका कर पैसे ऐठें जाते हैं है जिस पर जिम्मेदार अधिकारी व शासन प्रशासन चुप्पी साधे रहते है जब इस बारें में बीएमओ संजय अहिरवार से बात की तो वह भी पालडा झाड़ते नजर आए मैं बाहर हूं आकर देखता हूं एक और बीजेपी सरकार यह घोषणाएं करती है की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐ अगर दी है तो हमारी सरकार ने दी है लेकिन यहां जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है जहां पर पीड़ित महिलाओं को भी डिलीवरी के दौरान हजारों रुपये देने पड़ते हैं अब देखना यह है कि इस पर जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं 

संवाददाता : श्रेयांश सोनी
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=FXcBO45MM7k


Post a Comment

0 Comments