जहरीली गैस से खराब हुई फसलों का सर्वे करने पहुंची सागर कृषि विभाग की टीम
दरअसल पिछले दिनों बीना रिफाइनरी के पास के ग्राम मूडरी, बिलधई, नहरोंन, मनमती, बमोरी केला, भांकरई सहित अन्य ग्रामों में रिफाइनरी द्वारा जहरीली गैस छोड़ने के कारण किसानों की फैसले खराब हो चुकी थी किसानों ने सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी बीना एवं कृषि विभाग को ज्ञापन सोपा था और बुधवार को सागर कृषि विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसानों की फसलों की जांच की तो कहा की एवं कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बीएस मालवीय ने बताया की इसकी जांच अब जबलपुर लैब से की जानी चाहिए तभी पूर्ण रूप से स्पष्ट हो पाएगा किस केमिकल का असर हुआ है साथ ही कहा कि जांच में ₹12000 का खर्चा आएगा जो या तो किसान खुद खर्च करें या रिफाइनरी प्रबंधन द्वारा जांच कराई जाए
वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=fs_f8SvC_28
संवाददाता : रविन्द्र दांगी
0 Comments