गौतम अडानी का कौन फैसला बाजार को नहीं आया रास!
अडानी समूह की अडानी कमोडिटीज का एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर की हिस्सेदारी बेचने का फैसला शेयर बाजार को रास नहीं आ रहा है. और इसका असर आज के कारोबारी सत्र में नजर भी आ रहा है. ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयर्स बेचने के समूह के फैसले के चलते अडानी विल्मर का स्टॉक 9 फीसदी नीचे धड़ाम जा गिरा है. पिछले क्लोजिंग सेशन में अडानी विल्मर 323.45 रुपये पर क्लोज हुआ था जो आज के सेशन में 9.69 फीसदी की गिरावट के साथ 292.10 रुपये पर जा लुढ़का है.
13 जनवरी को रिटेल निवेशक ले सकेंगे OFS में हिस्सा
प्रमोटर कंपनी अडानी कमोडिटीज अडानी विल्मर में ऑफर फॉर सेल के जरिए हिस्सेदारी बेच रही है. 10 जनवरी 2025 यानी आज इस ऑफर फॉल सेल में संस्थागत निवेशक हिस्सा ले रहे हैं. 13 जनवरी को रिटेल निवेशक इस ऑफर फॉर सेल में कंपनी के स्टॉक खरीदने के लिए बिड कर सकते हैं. स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में अडानी विल्मर ने बताया कि अडानी कमोडिटीज जो कि कंपनी की प्रोमटर है कंपनी के कुल पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल के 13.50 फीसदी के बराबर 17,54,56,612 शेयर्स ऑफर फॉर सेल में बेच रही है जिसमें 10 जनवरी को नॉन-रिटेल निवेशक ऑफर फॉर सेल में भाग ले सकते हैं जबकि 13 जनवरी को रिटेल निवेशक हिस्सा ले सकते हैं. ऑफर फॉर सेल के ज्यादा ओवरसब्सक्राइब होने पर अडानी कमोडिटीज के पास इसके अलावा भी 6.5 फीसदी हिस्सेदारी या 8,44,79,110 शेयर्स बेचने का विकल्प मौजूद है.
275 रुपये है OFS का प्लोर प्राइस
इस ऑफर फॉर सेल में अडानी विल्मर ने 275 रुपये का प्लोर प्राइस निर्धारित किया है जो कि जो कि गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस से 15 फीसदी डिस्काउंट पर था. लेकिन शुक्रवार को अडानी कमोडिटीज के इस फैसले के चलते अडानी विल्मर का स्टॉक औंधे मुंह जा गिरा है.
लाइफटाइम हाई से 68 फीसदी नीचे है स्टॉक
साल 2022 के फरवरी महीने में अडानी विल्मर का आईपीओ आया था. 230 रुपये के इश्यू प्राइस पर कंपनी ने पैसा जुटाये थे. अडानी विल्मर का स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए 878 रुपये पर जा पहुंचा था. लेकिन इसके बाद शेयर में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. स्टॉक अपने हाई से करीब 68 फीसदी अब नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है.
0 Comments