Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

निवेशकों को मिलेगा बीपीसीएल की इस सिटी गैस कंपनी के शेयर्स खरीदने का मौका, आने वाला है आईपीओ!

निवेशकों को मिलेगा बीपीसीएल की इस सिटी गैस कंपनी के शेयर्स खरीदने का मौका, आने वाला है आईपीओ!

सार्वजनिक क्षेत्र की रिफाइनरी और मार्केटिंग कंपनी बीपीसीएल ने महाराष्ट्र नैचुरल गैस लिमिटेड के आईपीओ को लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि बीपीसीएल के बोर्ड ने सैद्धांतिक तौर पर एमएनजीएल के आईपीओ को मंजूरी दे दी है. 

BPCL के बोर्ड ने दी आईपीओ को मंजूरी 

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि ऐसी खबरें सामने आई है कि बीपीसीएल, गेल और आईजीएल की ज्वाइंट वेंचर कंपनी महाराष्ट्र नैचुरल गैस लिमिटेड स्टॉक एक्सचेंजों पर 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाकर लिस्टिंग की तैयारी कर रही है. इस बारे अपने स्पष्टीकरण देते हुए कंपनी ने कहा बीपीसीएल को बोर्ड ने आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है हालांकि इसके लिए रेगुलेटरी और दूसरी मंजूरी ली जाएगी. 

अगले वित्त वर्ष में आएगा आईपीओ 

महाराष्ट्र नैचुरल गैस लिमिटेड एक सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है जिसका आईपीओ आने वाले वित्त वर्ष में लॉन्च किया जाएगा और कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराया जाएगा. महाराष्ट्र नैचुरल गैस लिमिटेड में 50 फीसदी हिस्सेदारी आईजीएल के पास है जबकि 22.5 फीसदी हिस्सेदारी बीपीसीएल और गेल के पास है.  महाराष्ट्र सरकार के पास भी कंपनी में 5 फीसदी स्टेक है जो राज्य सरकार की महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के पास है. 

कंपनी के निवेशक बेचेंगे हिस्सेदारी 

महाराष्ट्र नैचुरल गैस लिमिटेड के आईपीओ में ऑफर फॉर सेल और नए शेयर्स दोनों ही तरीके से पैसे जुटाये जायेंगे. ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी की सबसे शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है. महाराष्ट्र नैचुरल गैस लिमिटेड पुणे, पिंपरी-चिंचवड और उसके आसपास के इलाकों में अपनी सेवाएं देती है. इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलगांना के जिलों में भी एमएनजीएल घरेलू कंज्यूमर्स के अलावा कमर्शियल और इंडस्ट्रियल इस्तेमाल के लिए सीएनजी, पीएनजी सप्लाई करती है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 3,001.88 करोड़ रुपये रहा जबकि नेट प्रॉफिट 610.12 करोड़ रुपये रहा था. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद महाराष्ट्र नैचुरल गैस लिमिटेड छठी ऐसी कंपनी होगी जो स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी.

Post a Comment

0 Comments