Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बांग्लादेश में बैन हुई कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ ये है वजह

बांग्लादेश में बैन हुई कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’, ये है वजह

कंगना रनौत के निर्देशन में तैयार फ‍िल्‍म ‘इमरजेंसी’ बांग्लादेश में बैन कर दी गई है. भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों की वजह से पड़ोसी देश ने यह फैसला लिया. फ‍िल्‍म ‘इमरजेंसी’ 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा भारत में घोषित इमरजेंसी पर आधारित है.

‘इमरजेंसी’ 1971 के बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सेना और इंदिरा गांधी की सरकार की भूमिका और शेख मुजीबुर्रहमान को दिए गए समर्थन को दर्शाती है, जिन्हें ‘बांग्लादेश का जनक’ कहा जाता है.

इस वजह से हुई बैन

मामले से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, "बांग्लादेश में ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग रोकने का फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ा है. यह प्रतिबंध फिल्म की थीम से कम और दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनावपूर्ण संबंधों की वजह से है.“

फिल्म में बांग्लादेशी चरमपंथियों के हाथों मुजीबुर्रहमान की हत्या को भी दिखाया गया है, इसके कारण माना जाता है कि बांग्लादेश में फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

भारत के सिनेमाघरों में 'इमरजेंसी' तीन दिनों में रिलीज होने को तैयार है. 17 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार ‘इमरजेंसी’ भारतीय इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना को दिखाती है. वर्तमान में भारत और बांग्लादेश के बीच अस्थिर राजनयिक संबंध देखने को मिल रहे हैं.

हालांकि, पड़ोसी देश बांग्लादेश में बैन का सामना करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में ‘इमरजेंसी’ अकेली नहीं है. इससे पहले ‘पुष्पा 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्मों को भी बांग्लादेश में रिलीज करने से रोक दिया गया था.

ये फिल्म पहले साल 2024 में रिलीज होने वाली थी मगर सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट न मिल पाने की वजह से इसे पोस्टपोन किया गया था. अब जब सब क्लियर हो गया है तो कंगना इसे 17 जनवरी को रिलीज कर रही हैं. इस फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था.

Post a Comment

0 Comments