माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला ने पीएम मोदी से की मुलाकात, फिर भारत के लिए किया ये बड़ा ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने सत्या नडेला के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि- आपसे मिलकर वाकई बहुत खुशी हुई, भारत में Microsoft के महत्वाकांक्षी विस्तार और निवेश योजनाओं के बारे में जानकर खुशी हुई। हमारी मीटिंग में तकनीक, नवाचार और AI के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना भी अद्भुत था।
वहीं माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ नडेला ने एक्स पर लिखा कि- प्रधानमंत्री जी, आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद। भारत को AI-प्रथम बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने और देश में हमारे निरंतर विस्तार पर मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस AI प्लेटफ़ॉर्म बदलाव से हर भारतीय को लाभ मिले।
दरअसलभारतीय मूल के अमेरिकी सीईओ सत्या नडेला ने 6 जनवरी को भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। नई दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान माइक्रोसॉफ्ट सीईओ ने भारत में कंपनी के विस्तार और इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रमुख मुद्दों में एआई AI, क्लाउड सर्विस से लेकर इनोवेशंस तक शामिल रहे। इसके साथ ही मंगलवार सत्या नडेला ने देश में 3 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान भी किया।
1 करोड़ लोगों को AI ट्रेनिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद अमेरिकी सीईओ सत्या नडेलाने बड़े ऐलान भी किए। Satya Nadella ने इसके साथ ही एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आईटी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड, एआई क्षमता का विस्तार करने के लिए भारत में 3 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट करेगी। इसके जरिए देश में क्लाउड और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट साल 2030 तक भारत में करीब 1 करोड़ लोगों को एआई स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग AI Training देगी। सत्या नडेला ने आगे कहा कि भारत में शानदार गति है, जहां लोग मल्टी एजेंट तरह की तैनाती के लिए जोर दे रहे हैं।
0 Comments