Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

IIT वाले बाबा ने गर्लफ्रेंड को लेकर खोला बड़ा राज, जानें धर्मशाला में हुई घटना का जिक्र कर क्या कहा

 IIT वाले बाबा ने गर्लफ्रेंड को लेकर खोला बड़ा राज, जानें धर्मशाला में हुई घटना का जिक्र कर क्या कहा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान मशहूर हुए आईआईटी बाबा अभय सिंह इन दिनों चर्चा के केंद्र में हैं. उनकी निजी जिंदगी से लेकर आध्यात्म की दुनिया तक की चर्चा मेन स्ट्रीम मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर हो रही है. अभय सिंह के आए दिन राज खुल रहे हैं. इस बार उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पता चला है, जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया. उन्होंने हिमाचल प्रद्रेश के धर्मशाला में घटी एक एक घटना का जिक्र किया जिसमें वो एक महिला मित्र की बात करते हैं. वो कहते हैं, “मैंने अभी तक धर्मशाला में हुई घटना के बारे में जिक्र ही नहीं किया है. उस घटना की वजह से मैं बहुत अलग हो गया. मानसिक रूप से भी प्रभाव पड़ा. मुझे एहसास हुआ कि जो मैं कर रहा हूं वो गलत है. अगर किसी को किसी तरह से छूना है वो नहीं करना है, समाज में सभी करते हैं तो खुद भी करने लग जाते हैं. फिर मुझे पर्सनल एक्सपीरियंस से समझ आया कि ये बहुत ही गलत है.”

जब धर्मशाला में एक लड़की से मिले आईआईटी वाले बाबा

उन्होंने आगे कहा, “धर्मशाला में एक लड़की से मिला तो एक घटना घटी. वो मुंबई की रहने वाली थी. चैट के जरिए बात हुई तो वहां पर वो दो हफ्तों के लिए रहने के लिए आई. इस दौरान हम साथ थे और अलग ही लेवल के स्प्रिचुअल फीलिंग्स में था लेकिन उस समय मैंने उसको समझा नहीं. उसने मुझे एक चीज बोली थी वो अभी तक याद है. वो कहती है कि तुम तो पूरी तरह से खाली हो और कहीं पर भी झुक जाते हो. वो बात मेरे अंदर तक गई.”

अभय सिंह को उस वक्त लगा शॉक

अभय सिंह ने कहा, “बाद में वो चली गई और बाद में बताया कि उसके साथ रेप की घटना हो चुकी थी. उस दौरान हम भी फिजिकल हुए थे. फिर मुझे शॉक लगा कि मैंने जो किया वो क्या था. सोचने लग गया कि मैं तो कहीं पर फोर्सफुल नहीं था. फिर मैंने बहुत से हेल्पलाइन पर फोन किया और पूछा कि ऐसे केस होते हैं तो इस तरह के लोगों से किस तरह बात करनी चाहिए. उसे उस फीलिंग्स के कैसे निकाला जाए. कैसे हील किया जाए.”    

Post a Comment

0 Comments