Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

IPL 2025 से पहले एबी डिविलियर्स ने दिया वापसी का हिंट, RCB का भी किया जिक्र

 IPL 2025 से पहले एबी डिविलियर्स ने दिया वापसी का हिंट, RCB का भी किया जिक्र

क्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ा हिंट दिया. आईपीएल 2025 से पहले डिविलियर्स की तरफ से यह हिंट आया. वापसी को लेकर बात करते हुए डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर भी बात की. एबी ने यह भी बताया कि किस कारण वह क्रिकेट में वापसी का फैसला कर सकते हैं.  रनिंग बिटवीन द विकेट्स शो पर बात करते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ने वापसी का हिंट दिया. हालांकि डिविलियर्स ने ये भी साफ कर दिया कि वह प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वह आईपीएल में भी वापसी नहीं करेंगे.  डिविलियर्स ने कहा, "मैं अभी भी एक दिन फिर से क्रिकेट खेल सकता हूं. हालांकि कोई कंफर्म नहीं है. लेकिन मुझे ऐसा लगने लगा है कि मेरे बच्चे मुझ पर प्रेशर डाल रहे हैं और मुझे लगता कि मैं उनके साथ नेट्स पर जा सकता हूं. मेरा बेटा मुझे बॉलिंग मशीन से खिला सकता है. अगर मुझे मजा आता है, तो शायद मैं कहीं जाकर फिर से कैजुअल क्रिकेट खेल सकता हूं. प्रोफेशनल आईपीएल या अफ्रीका टूर नहीं." आगे अपनी आंख लेकर बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा, "मैं दोबारा कोशिश करूंगा और देखूंगा कि क्या यह आंख अभी भी काम कर रही है. यह थोड़ी धुंधली है, लेकिन दूसरी वाली मुख्य है और अच्छी तरह से काम कर रही है." एबी ने आगे कहा, "मैं अपने बच्चों के लिए कर रहा हूं और देखूंगा कि मैं जाकर क्रिकेट का आनंद ले सकता हूं. भले ही यह बिल्कुल कैजुअल हो और फिर देखेंगे कि इसके साथ हम कहां लाइन खींचते हैं." शो की होस्ट ने डिविलियर्स से पूछा कि क्या आप इमरान ताहिर से प्रेरणा ले रहे हैं? जिसका जवाब देते हुए एबी ने कहा, "जी हां, बिल्कुल. मैं जहां भी जाऊंगा, शायद उसे अपनी टीम में शामिल करने के लिए कहूंगा. वह मेरे पंसदीदा लोगों में से एक हैं. हालांकि अभी कुछ सीरियस नहीं है. हम आरसीबी या बड़ी चीजों की बात नहीं कर रहे हैं. मैं दोबारा से वह प्रेशर फील नहीं करना चाहता हूं.  इसलिए मैं जहां भी जाऊंगा, थोड़े मजे करूंगा. मैं बच्चों के साथ यह काम करना चाहता हूं."

Post a Comment

0 Comments