बदल गया सिम कार्ड खरीदने का नियम, PMO ने जारी किया जरूरी निर्देश, गड़बड़ की तो होगी कार्रवाई
प्रधानमंत्री ऑफिस PMO ने Telecom डिपार्टमेंट DoT को एक जरूरी निर्देश जारी किया है. इसके अनुसार अब सभी नए सिम कार्ड SIM Card News कनेक्शन के लिए आधार बेस्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया गया है.. इस कदम का मकसद फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से प्राप्त मोबाइल कनेक्शन के बढ़ते गलत इस्तेमाल को रोकना है. बता दें कि फर्जी दस्तावेजों के जरिए अवैध सिम कार्ड खरीदे जाते हैं और फिर गलत तरीके से उसका इस्तेमाल होता है. रिपोर्ट के मुताबिक, पहले यूजर्स नया मोबाइल कनेक्शन प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी आईडी, जैसे वोटर आईडी Voter ID या पासपोर्ट Passport का इस्तेमाल कर सकते थे. हालांकि, अब भी नए सिम कार्ड को एक्टिव करने के लिए आधार के माध्यम से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी है. खुदरा विक्रेता अब इस नियम का पालन किए बिना सिम कार्ड नहीं बेच पाएंगे.
0 Comments