Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री की विधानसभा में पटवारियों एवं RI का खुलेआम चलता भ्रष्टाचार

 पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री की विधानसभा में पटवारियों एवं RI का खुलेआम चलता भ्रष्टाचार

जबेरा तहसील अंतर्गत आने वाले RI  और पटवारी व स्टाफ की मनमानी से गरीब किसानों की जमीन इधर की उधर की जा रही है बैंकों की मिलीभगत से किसानों को बिना जानकारी दिए पटवारी और RI द्वारा जमीन को बंधक बनाया जाता है तथा आदिवासी अंचलों में वही सरकार द्वारा 2002 में दी गई जमीन अभी तक नहीं दी गई कुछ आदिवासी अंचलों में 20 वर्ष से उन किसानों में शिक्षा की कमी होने के कारण इधर-उधर कागज कमी बताकर अभी तक उनके नाम नहीं सुधार किए गए जिस कारण से उनको कोई सुविधाओं का लाभ ही नहीं मिलता है इसी प्रकार से 2012 में पटवारी रितेश खरे द्वारा दर्जनों आदिवासियों के नाम बिगाड़े गए तथा कुछ किसानों की जमीन है पैसे लेकर बंदोबस्त सुधार को गलत बताया जाता है एवं बिना किसी को जानकारी दिए उनकी जमीन काट दी जाती है तथा बिना पंचनामा दिए तहसील को भेज दिए जाते हैं

वीडियो लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=6Q041XJr5Ow


Post a Comment

0 Comments