रिंकू सिंह और SP सांसद प्रिया सरोज का रिश्ता तय, जल्द लखनऊ में होगी सगाई
क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी सांसद प्रिया सरोज का रिश्ता तय हो गया है. सांसद के पिता केराकत से विधायक तूफानी सरोज ने टेलिफोन पर एबीपी से बातचीत में बताया कि दोनों का रिश्ता तय हो गया है और जल्दी ही लखनऊ में सगाई होगी. पिता ने बताया कि दोनों परिवार वालों ने रिश्ता मंजूर कर लिया है.
पिता तूफानी सरोज न कहा कि दोनों परिवारों को रिश्ता मंजूर है. जोड़ी बहुत अच्छी है. रिंकू के परिवार वाले हमारे परिवार वाले से मिले हैं. रिश्ते को लेकर हमने भी मंजूरी दे दी है. प्रिया और रिंकू दोनों एक दूसरे से रिश्ते को लेकर तैयार हैं. दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं. दोनों परिवारों को भी कोई आपत्ति नहीं है. रिंकू बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं. हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. मेरी बेटी भी काफी पढ़ी लिखी है. एक सांसद के रूप में वो अच्छा काम कर रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उसके काम की खूब सराहना करते हैं.
बता दें कि संसद का बजट सत्र खत्म होने के बाद दोनों की सगाई होगी. सगाई का कार्यक्रम लखनऊ में होगा. सगाई के बाद शादी भी लखनऊ में ही होगी. फिर शादी के बाद रिसेप्शन जौनपुर और अलीगढ़ दोनों जगह होगा.
22 जनवरी से भारत-इंग्लैंड सीरीज में खेलेंगे रिंकू सिंह
भारत और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी से पहले व्हाइट बॉल सीरीज खेली जानी है. पहले टी20 सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है, जिसमें रिंकू सिंह को भी मौका मिला है. रिंकू इन दिनों उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. पहले वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए नजर आए थे. इसके बाद वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं.
0 Comments