Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

YouTube पर आ रहा कमाल का फीचर, ऑटोमैटिक हो जाएगा यह काम, क्रिएटर्स की होगी मौज

 YouTube पर आ रहा कमाल का फीचर, ऑटोमैटिक हो जाएगा यह काम, क्रिएटर्स की होगी मौज

YouTube अब क्रिएटर्स के लिए एक नए टूल की टेस्टिंग कर रही है. इस टूल की मदद से क्रिएटर्स अपने लंबे वीडियो की हाइलाइट या पॉपुलर पार्ट्स की क्लिप काटकर उन्हें अलग से पब्लिश कर सकेंगे. अभी यह चुनिंदा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है. इसे यूट्यूब स्टूडियो डेस्कटॉप के नीचे दिख रहे 'क्रिएट ए वीडियो हाइटलाइट' ऑप्शन से एक्सेस किया जा सकता है. अभी यह टूल केवल इंग्लिश के वीडियो के लिए काम कर रहा है. आगे चलकर यह अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध हो सकता है.

शॉर्ट्स से अलग होंगी क्लिप्स

नया टूल वीडियो से सबसे पॉपुलर हिस्से उठाता है और उन्हें अलग क्लिप बना देता है. इसमें वीडियो का ऑरिएंटेशन चेंज नहीं होगा और क्लिप भी लॉन्ग फॉर्म वीडियो की तरह 16:9 के साइज में रहेगी. यह इसलिए किया गया है ताकि छोटी क्लिप यूट्यूब शॉर्ट्स में स्विच न हो जाएं. यह टूल वीडियो के पॉपुलर पार्ट्स को अपने आप हाइलाइट कर देगा. इसके बाद क्रिएटर्स के पास उन्हें ट्रिम कर अलग से पब्लिश करने का भी ऑप्शन होगा.

क्या होगा इस टूल का फायदा?

यह टूल क्रिएटर्स का काम आसान करने वाला है. अगर कोई दर्शक पहली बार किसी यूट्यूब चैनल पर आ रहा है तो वह इन छोटी क्लिप को देखकर कंटेट का अंदाजा लगा सकता है. अगर उसे ये क्लिप पसंद आती है तो वह लंबे वीडियो को भी देख सकता है. इस तरह यह लॉन्ग फॉर्म वीडियो के दर्शकों के लिए एक हुक का काम करेगा.

अभी सिर्फ इंग्लिश वीडियो पर चल रहा ट्रायल

अभी कंपनी सिर्फ इंग्लिश भाषा के लंबे वीडियो पर इसका ट्रायल कर रही है. ट्रायल के लिए भी चुनिंदा क्रिएटर्स को चुना गया है. अभी तक यह जानकारी नहीं है कि यूट्यूब इस टूल को बाकी क्रिएटर्स या बाकी भाषाओं के वीडियो के लिए रोलआउट करेगी या नहीं. आने वाले कुछ हफ्तों से इस संबंध में जानकारी सामने आ सकती है. 

Post a Comment

0 Comments