Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रेमकी कंपनी ने नियम विरुद्ध वस्ती में डंप किया कचरा, नगर परिषद दर्ज कराएगी प्राथमिकी रिपोर्ट

 रेमकी कंपनी ने नियम विरुद्ध वस्ती में डंप किया कचरा, नगर परिषद दर्ज कराएगी प्राथमिकी रिपोर्ट


एमएसडब्ल्यू मैनेजमेंट सल्यूशन लिमिटेड रैमकी कंपनी द्वारा मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइन के अनुकूल नगर परिषद सिरमौर में कार्य न किए एवं कचरा ट्रांसफर स्टेशन पडरी के वजाय टोंस हायड्रल पावर प्रोजेक्ट वार्ड क्रमांक–1 के समीप निजी भूमि पर लगातार कचरा डंप किए  जाने से लोगो द्वारा शिकायत किए जाने पर भी स्थानीय प्रबंधन द्वारा कार्यवाही न किए जाने स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है!  स्थानी निवासियों द्वारा नप अध्यक्ष से शिकायत कर कार्यवाही की मांग किए जाने पर  जांच कराई गई । जिसमे पाया गया की रैमकी कंपनी द्वारा नियमविरुद्ध कचरा बस्ती में डंप किया जा रहा । जबकि कचरा के लिए पडरी में ट्रांसफर स्टेशन बनाया गया है। जिसका भुगतान कंपनी द्वारा लगातार निकाय से लिया जा रहा है ।

रैमकी को नप ने 6 बार भेजी नोटिस

रैमकी कंपनी द्वारा नप सिरमौर से किए गए अनुबंध के विपरीत कार्य किए जाने पर कार्यालय द्वारा पत्र क्रमांक 1033 दिनांक 5/2/2024 , पत्र क्रमांक–1035 दिनांक– 9/2/2024, पत्र क्रमांक 1059 दिनांक 9/2/2024,  5/6/2024 एवं पत्र क्रमांक 91 पत्र क्रमांक 93 दिनांक 21 /1/ 2025 द्वारा पत्र जारी कर गाइडलाइन के अनुसार कार्य न किए जाने के संबंध में लेख किया गया। साथ ही लेख किया गया है कि आपके द्वारा प्राइवेट लैंड में कचरा फेंका जा रहा है । जबकि ट्रांसफर स्टेशन में कचरा फेके जाने के अनुबंध किए गए थे । किंतु आपके द्वारा लगातार उल्लंघन किया जाता रहा है ।

उक्त कृत्य से स्थानीय लोगों के जन जीवन में विपरीत असर पड़ रहा है। लोगो में व्यापक आक्रोश है । स्थानीय वार्ड के जनप्रतिनिधियों ने भी कंपनी के स्थानीय प्रबंधन से कई बार अपनी शिकायत दर्ज कराई  लेकिन स्थानीय प्रबंधन द्वारा किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया!  वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि निजी भूमि पर रैमकी कंपनी के व्यक्तियों द्वारा डभौरा आदि अन्य जगहों से भी कचरा लाकर निजी भूमि पर फेंका जा रहा है! जिस स्थान जिससे स्थानीय बस्तियों में प्रदूषण फैल रहा है! अन्य जगहों का कचरा मिलकर कचरा गाड़ी की तौल कराई जाती है जिससे निकाय को आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है! वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद अध्यक्ष संदीप सिंह से अपनी शिकायत कंपनी के विरुद्ध दर्ज कराई है! 

क्या कहते है जबाबदार

रैमकी कंपनी द्वारा नगर का कचरा उठाए जाने के बाद ट्रांसफर स्टेशन के बजाय बस्ती में नियमविरुद्घ फेंका जा रहा है । 

वार्ड क्रमांक–1 के लोगो की शिकायत पर नप परिषद के अधिकारी को कंपनी के ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

संदीप सिंह

अध्यक्ष

नगर परिषद सिरमौर, जिला रीवा (मप्र)

रैमकी कंपनी द्वारा निर्धारित अनुबंध के अनुसार कार्य न किए जाने पर उपयंत्री के प्रतिवेदन पर कई बार नोटिस जारी किए जाने के बाद भी कचरा ट्रांसफर स्टेशन के बजाय बस्ती में फेके जाने पर स्थानीय जानो के साथ पार्षद गणों की मांग पर अध्यक्ष महोदय के निर्देश पर एफआईआर के साथ अनुबंध निरस्तगी की कार्यवाही की जा रही है|

संतोष कुमार सिंह

मुख्य नगर पालिका अधिकारी

नगर परिषद सिरमौर, जिला रीवा (मप्र)

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments